
Gujarat : अब 14 तक कर सकेंगे सहायता राशि के लिए आवेदन,Gujarat : अब 14 तक कर सकेंगे सहायता राशि के लिए आवेदन
अहमदाबाद. उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि इस बार लंबे समय तक चली बारिश के कारण गुजरात के किसानों को लाभ हुआ है तो कुछ इलाकों में कृषि को नुकसान भी हुआ है। राज्य में किसानों के नुकसान को ध्यान में रखकर सरकार ने असरग्रस्त किसानों को ३७९५ करोड़ रुपए का पैकेज घोषित किया था। पेकेज का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि ३१ दिसम्बर २०१९ तक थी लेकिन राज्य के अनेक किसान लाभ से वंचित रहने पर राज्य सरकार ने अंतिम तिथि को १४ जनवरी २०२० कर दिया है।
उपमुख्यमंत्री पटेल के अनुसार मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की अध्यक्षता में मंत्रीमडल की आयोजित बैठक में किसानों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया। अब तक ३०.२८ लाख किसानों ने लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं। इनमें से ८.२८ लाख किसानों को ६१७.९२ करोड़ रुपए की सहायता बैंक खातों में सीधे जमा करा दी गई है। शेष रहे किसानों को भी तत्काल राशि मुहैया कराई जाएगी।
प्रति हेक्टेर ६८०० की सहायता
राज्य के २९ जिलों की १२५ तहसीलों में लगभग ९४१४ गांवों के लगभग २८.६१ लाख किसानों को प्रति हेक्टर ६८०० रुपए के आधार पर (अधिकतम दो हेक्टर) २४८१ करोड़ रुपए की सहायता दी जाएगी। इसी तरह से राज्य के २३ जिलों की ४२ तहसीलों ऐसी हैं जहां कम बारिश होने के बावजूद नुकासन हुआ ह ैइन तहसीलों में १६६३ गांवों के लगभग ४.७० लाख किसानों को प्रेति हेक्टेर ६८०० रुपए (अधिकतम दो हेक्टेर के हिसाब) से लगभग ३९२ करोड़ रुपए चुकाए जाएंगे। इसके अलावा शेष तहसीलों के १६७६ गांवों के ५.९५ लाख किसानों को चार हजार के आधार पर २३८ करोड़ रुपए की सहायता चुकाई जाएगी। राज्य के २१ जिलों की ८१ तहसीलों के ५८१४ गांवों भी बारिश से हुए नुकसान के चलते १७.१० लाख किसानों को प्र िचार हजार रुपए के हिसाब से चुकाए जाएंगे। इसके लिए ४६८ करोड़ रुपए चुकाए जाएंगे।
५६ लाख से अधिक किसानों को मिलेगी सहायता
राज्य के कुल ३३ जिलों की २४८ तहसीलो के लगभग १८३६९ गांवों में लगभग ५६.३६ लाख किसानों के लिए ३७९५ करोड़ रुपए का पेकेज मंजूर किया गया है। दावा किया गया है कि पहली बार है जब गुजरात में इतनी बड़ी संख्या में किसानों को सहायता के तौर पर राशि चुकाई जाएगी।
Published on:
01 Jan 2020 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
