
Gujarat: गिर सोमनाथ जिले के कोडिनार में 4 घंटे में 6 इंच बारिश, तलाला में 2 घंटे में 2 इंच
राजकोट. गिर सोमनाथ जिले में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश हुई। कोडिनार में 4 घंटे में 6 इंच बारिश हुई और तालाला में 2 घंटे में 2 इंच बरसात हुई।
कोडिनार इलाके के देवली, पीपली, सरखडी, दुदाना और रोनाज सहित कई गांवों में पानी गिरा।
वेरावल इलाके के भेटा डी, रामपरा लुभा, कोडिद्रा और आस पास के गांवों में भी बरसात हुई। इसके साथ ही सुत्रापाड़ा के ग्रामीण इलाकों में भी मूसलाधार बारिश हुई। इससे जगह- जगह पानी भर गया।
जूनागढ़ में भी बादल भरे वातावरण के बीच बारिश हुई। इस कारण खेतों में पानी भर गया। बुवाई के बाद बारिश होने के कारण फसलों को जीवनदान मिला है। इससे किसानों के चेहरे पर खुशी देखी गई। गिर इलाके में भी बारिश के कारण तालाब और चेक डैम में नए पानी की आवक हुई।
इसके साथ ही निचले इलाकों में पानी भर गया।
अमरेली के ग्रामीण इलाकों में भी मूसलाधार बारिश होने के कारण किसानों में खुशी देखी गई। राजुला, मन्दरवादी मांडरवडी और वडली सहित कई गांवों में मूसलाधार बारिश हुई।
Published on:
03 Jul 2020 11:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
