18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: राजकोट, महुवा, राजुला में तेज पवन के साथ बारिश, गोंडल में एक की मौत

Gujarat, Rain, Rajkot, died, Stong wind

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: राजकोट, महुवा, राजुला में तेज पवन के साथ बारिश, गोंडल में एक की मौत

Gujarat: राजकोट, महुवा, राजुला में तेज पवन के साथ बारिश, गोंडल में एक की मौत

राजकोट. निसर्ग चक्रवात से राहत मिलने के बाद सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन वातावरण में बदलाव देखने को मिला। कई जगहों पर सुबह असहनीय गर्मी के बाद दोपहर बाद काल बादलों ने आसमान घेर लिया जिसके बाद बारिश हुई।
राजकोट में बिजली के कड़ाके के साथ बादल के बीच बारिश से लोगों में खुशी देखी गई। शापर-वेरावल में पवन के साथ भारी बारिश के साथ रास्तों पर पानी भर गया। उधर राजकोट जिले में भी कई जगहों पर बारिश हुई। जसदण इलाके में भी बिजली के साथ बारिश गिरी। जसदण के ग्रामीण इलाके मेंं तेज पवन के साथ भारी बारिश हुई। जिले के वीरपुर में भारी पवन के कारण बिजली गुल हो गई और दुकानों के पतरे उड़ गए।

गोंडल में पेड़ गिरे, एक की मौत

राजकोट जिले के गोंडल में भारी पवन के साथ बारिश हुई। शहर के कई इलाकों में पेड़ गिर गए वहीं होर्डिंग्स भी गिर पड़े। भारी बारिश व पवन के कारण गोंडल एसटी डिपो में तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली का खंभा गिरने से एक व्यक्ति के मौत के समाचार हैं। इस कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई।