
गणेशोत्सव को तैयार गुजरात
अहमदाबाद. अहमदाबाद से लेकर वडोदरा, राजकोट, जामनगर, आणंद सहित गुजरात भगवान गणपति के दस दिवसीय उत्सव के लिए तैयार है। सोमवार को गणपति उत्सव शुरू हो जाएगा, जो १२ सितम्बर तक चलेगी। दस दिवसीय गणेशोत्सव के अन्तर्गत घरों से लेकर पांडाल एवं सार्वजनिक स्थलों पर गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। रविवार रात तक गणेशोत्सव की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया। कहीं रोशनी की गई हैं तो कहीं तोरण-वंदनवार लगाए गए हैं।
अहमदाबाद की बात करें तो गणपति उत्सव को लेकर जगह-जगह रोशनी के साथ पांडालों का निर्माण किया गया है, जहां भगवान गणेश की विभिन्न आकार-प्रकार की प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान गणपति की अलग-अलग झांकियां देखने को मिलेंगी। शहर में मुख्य रूप से भद्र, मणिनगर, रखियाल, बापूनगर, घाटलोलिया, कांकरिया, राणिप, चांदलोडिया, चांदखेडा आदि इलाकों में रविवार को पांडालों को सजाने के कार्य को अंतिम रूप दिया गया। सोमवार को सभी तरह की साज-सज्जा के बाद 'गणपति बप्पा मोरयाÓ के उद्घोष के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही गणेशोत्सव शुरू हो जाएगा। दस दिवसीय गणेशोत्सव का समापन १२ सितम्बर को होगा।
इस बीच ऑफिस एवं घरों में भी स्थापित की जाने वाली छोटी-बड़ी प्रतिमाओं की खरीददारी पिछले दिनों से चल रही थी, जो रविवार को तेज हो गई।
प्रतिमा स्थापना का मुहूर्त :
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी अर्थात् गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाला गणेशोत्सव अनंत चतुर्दशी अर्थात १२ सितम्बर तक चलेगा। सोमवार को भगवान गणपति की प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी। प्रतिमा स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह ६.२२ बजे से लेकर ७.४५ बजे (अमृत चौघडिय़ा), ९.२२ से १०.४८ बजे (शुभ चौघडिय़ा) एवं दोपहर १२.०५ बजे से लेकर १२.५३ बजे (अभिजीत) तक है। गणेश चतुर्थी के साथ-साथ सोमवार को संवत्सरी भी है।
-शास्त्री बालकृष्ण दवे, अहमदाबाद
Published on:
01 Sept 2019 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
