कच्छ में 58 फीसदी व दक्षिण गुजरात में करीब 55 प्रतिशत बरसा पानी
गुजरात में मानसून के एक माह में ही मौसम की आधे से अधिक (50.80 फीसदी) बरसात हो गई है। गत 16 जून को मानसून आने के बाद प्रदेश में औसतन 448 मिलीमीटर बारिश हो गई है।औसत के आधार पर देखें तो कच्छ रीजन में सबसे अधिक 58.46 फीसदी पानी बरस चुका है वहीं दक्षिण गुजरात में 54.91 फीसदी बारिश हो चुकी है। सौराष्ट्र में 49.25, पूर्व मध्य गुजरात में 49 फीसदी तथा उत्तर गुजरात में 47.38 फीसदी बारिश हो चुकी है। प्रदेश में गत 1995 से 2024 तक हुई बारिश के आधार पर इस वर्ष का मौसम की औसतन बारिश 882 मिलीमीटर है। मंगलवार सुबह छह बजे तक 448 मिलीमीटर हो चुकी है।
प्रदेश की कुल 251 तहसीलों में से 139 तहसीलों में 250 से लेकर 500 मिलीमीटर तक बरसात हो गई है। जबकि 45 में 500 मिलीमीटर से लेकर 1000 मिलीमीटर तक पानी बरस चुका है। 18 तहसील ऐेसी हैं जहां 1000 मिलीमीटर से भी अधिक बरसात गई है। जबकि 49 तहसीलों में 50 मिलीमीटर से लेकर 250 मिलीमीटर तक पानी बरसा है।
वर्ष -मिलीमीटर-प्रतिशत2015-174-22
2016-163-202017-270-33
2018-268-322019-195-24
2020-276-332021-165-20
2022-460-542023-441-50
2024-260-292025-448-51