17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: गुजरात रिफाइनरी शुरू करेगा भारत का पहला हाइड्रोजन गैस उत्पादन प्लांट

Gujarat Refinery, IOCL, hydrogen gas plant

less than 1 minute read
Google source verification
Gujarat: गुजरात रिफाइनरी शुरू करेगा भारत का पहला हाइड्रोजन गैस उत्पादन प्लांट

Gujarat: गुजरात रिफाइनरी शुरू करेगा भारत का पहला हाइड्रोजन गैस उत्पादन प्लांट

गांधीनगर. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) गुजरात के वडोदरा में 24 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर छह नए प्रोजेक्ट स्थापित करेगा। इस अवसर पर आईओसी के चेयरमैन एम एस वैद्य ने बताया कि स्वच्छ ऊर्जा के तहत गुजरात रिफाइनरी भारत का प्रथम हाइड्रोजन गैस उत्पादन प्लांट शुरू करेगा।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के. दास ने कहा कि आज विश्व कोरोना महामारी से गुजर रहा है, ऐसे में अर्थव्यवस्था को ताकत देने की जरूरत है। राज्य सरकार व आईओसीएल के बीच 24 हजार करोड़ के एमओयू आने वाले समय में अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगा।
उन्होंने कहा कि गुजरात में अब तक किए गए एमओयू में अधिकांश प्रोजेक्ट का कार्य एमओयू करने के सिर्फ 11 महीने में ही पूरा कर दिया गया है।

इस मौके पर मुख्य सचिव अनिल मुकीम, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलानाशनाथन, उद्योग आयुक्त राहुल गुप्ता, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के निदेशक परिन्दु भगत, इंडेक्स -बी की प्रबंध निदेशक निदेशक नीलम रानी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।