
Gujarat: आरटीई के तहत 70 हजार बच्चों को दिया जाएगा प्रवेश
अहमदाबाद. शिक्षा के मौलिक अधिकार अधिनियम (आरटीई एक्ट) के तहत राज्य के निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों पर होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के तहत इस वर्ष 70 हजार बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा।
शिक्षामंत्री जीतू वाघाणी ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की। जिसमें उन्होंने बताया कि इस वर्ष 30 मार्च से आरटीई एक्ट के तहत निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर पहली कक्षा में बच्चों को प्रवेश देने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो जाएंगे। अभिभावक आरटीई.ओआरपीगुजरात डॉट कॉम पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रेल निर्धारित की गई है। पहले चरण के प्रवेश 26 अप्रेल को जारी किए जाएंगे।
आरटीई प्रवेश प्रक्रिया की आधिकारिक घोषणा 21 मार्च को विज्ञापन जारी करके की जाएगी। जिसके तहत 29 मार्च तक अभिभावकों को जरूरी दस्तावेज इक_ा करने का समय मिलेगा। जिसमें आय का प्रमाण-पत्र, आवास का प्रमाण-पत्र , जन्म प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज शामिल हैं।
ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के चलते बीते दो सालों से देरी से आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया हो रही है। इस वर्ष कोरोना संक्रमण काबू में है उसे देखते हुए समय से प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करने की घोषणा कीगई है। नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो उससे पहले ही उसे पूरा करने की तैयारी है।
१८ अप्रेल को ली जाएगी गुजकैट
अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) ने शनिवार को गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (गुजकैट) की तिथि का आधिकारिक ऐलान कर दिया।
डिग्री इंजीनियरिंग (बीई) , डिग्री फार्मेसी एवं डिप्लोमा फार्मेसी (बीफार्म , डीफार्म) पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अनिवार्य गुजकैट १८ अप्रेल को ली जाएगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर चार बजे के दौरान ली जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन ही आयोजित होगी। पेपर हिंदी, गुजराती और अंग्रेजी तीन माध्यमों में उपलब्ध होंगे। परीक्षा में एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेंगे।
परीक्षा में भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान का संयुक्त पेपर ८० (८० प्रश्न) अंक का होगा। जिसमें ४० प्रश्न भौतिक विज्ञान के जबकि ४० प्रश्न रसायन विज्ञान के पूछे जाएंगे। इस पेपर को हल करने के लिए १२० मिनट का समय दिया जाएगा। प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाएंगे। जिसके तहत चार विकल्पों में से सही विकल्प को चुनना होगा।
जीव विज्ञान और गणित विषय के ४०-४० प्रश्न के पेपर अलग-अलग होंगे। इन्हें हल करने के लिए एक-एक घंटे का समय दिया जाएगा।
परीक्षा का पाठ्यक्रम इन सभी विषयों की एनसीईआरटी आधारित पाठ्यपुस्तक के तहत रहेगा।
सभी जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए जाएंगे। गुजरात सरकार ने वर्ष २०१७ से राज्य में डिग्री इंजीनियरिंग, फार्मेसी और डिप्लोमा फार्मेसी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए गुजकैट को अनिवार्य किया है।
Published on:
19 Mar 2022 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
