24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat में RTO Check posts में मानवीय दखल होगा कम, 1 December से New System संभव

-Gujarat, RTO, Check posts , 1 December. New System

2 min read
Google source verification
Gujarat में RTO Check posts में मानवीय दखल होंगे कम, 1 December से New System संभव

Gujarat में RTO Check posts में मानवीय दखल होंगे कम, 1 December से New System संभव

गांधीनगर. गुजरात राज्य की आरटीओ चेक पोस्ट अब मानवीय दखल काफी कम हो जाएगी। राज्य सरकार के परिवहन विभाग की ओर से वाहनों के नए नियम घोषित किए जाने के बाद अब इन चेक पोस्ट पर नई ऑटोमेटिक सिस्टम अमल में लाई जा रही है। गुजरात में फिलहाल 17 चेक पोस्ट हैं। चेक पोस्ट पर मैनुअल जांच के बजाय अब इसके लिए वैकल्पिक प्रणाली अमल में लाई जाएगी। इसके तहत रेडियो फ्रिक्वेंसी आईडेन्टिफिकेशन (आरएफआईडी) टैग, कैमरा आधारित तथा वाहन भार आधारित निगरानी शामिल है। इससे मानवीय निगरानी कम हो सकेगी। हालांकि शंकास्पद वाहनों के लिए विशेष फ्लाइंग स्क्वैड का गठन किया जाएगा जो वाहन की जांच कर सकेगा।
नई प्रणाली के अमल के लिए राज्य के परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों ने कवायद आरंभ कर दी है। इस संबंध में घोषणा कुछ ही दिनों में होगी। वहीं इसका अमल पहली दिसम्बर से किए जाने के संकेत मिल रहे हैं।
राज्य के परिवहन विभाग के सूत्रों के मुताबिक मानव संचालित चेक पोस्ट पर ट्रैफिक जाम के साथ-साथ भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ रहे थे। इस कारण कॉमर्शियल वाहनों और सामान्य नागरिकों को परेशानी का सामना भोगना पड़ता है। इन सभी के निराकरण स्वरूप नई प्रणाली अमल में लाई जाएगी। राज्य की परिवहन आयुक्त सुनयना तोमर के नेतृत्व में इस मुद्दे पर फोकस कर गत एक सप्ताह से बैठकों का दौर जारी है। चेक पोस्ट की निगरानी से लेकर वाहन के ओवरलोडिंग को लेकर एक नई व्यवस्था बन रही है। इन परिस्थितियों में किसी भी प्रकार की चूक नहीं रहे इसकी पूरी सावधानी बरती जा रही है।
चेक पोस्ट बंदकर अंतरराज्यीय हाईवे पर विशेष कैमरा टैग, कैमरा आधारित वाहन भार आधारित निगरानी प्रणाली उपयोग में लाई जाएगी। इसके तहत वाहन चालक अपने वाहन के विवरण ऑनलाइन पोर्टल के मार्फत प्राप्त कर सकेंगे। शंकास्पद वाहनों के लिए विशेष फ्लाइंग स्क्वैड का गठन किया जाएगा जो वाहन की जांच कर सकेगा।