
जामनगर के जी.जी. अस्पताल में कोविड अस्पताल
जामनगर. बेंगलूरु में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का मामला सामने आने के बाद गुजरात के जामनगर में गुजरात के पहले संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। 72 वर्षीय बुजुर्ग का फिलहाल जामनगर शहर के जी.जी. अस्पताल के डेंटल विभाग के कोविड भवन में उपचार जारी है।
शहर के मोरकंडा रोड निवासी 72 वर्षीय वृद्ध अफ्रीका के जिम्बाब्वे से दुबई और वहां से पिछली 28 नवम्बर को अहमदाबाद पहुंचा। अहमदाबाद से जामनगर पहुंचने के बाद सर्दी-जुकाम होने पर शहर की एक निजी लैबोरेटरी में जांच करवाने पर कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई। उसके बाद जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए गांधीनगर की प्रयोगशाला में नमूना भिजवाया गया। उसकी जांच रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। यानी गुजरात का पहला ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमित मरीज जामनगर में पाया गया है।
उधर, जामनगर की निजी लैबोरेटरी की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर बुजुर्ग ने जामनगर के जी.जी. अस्पताल में भी कोरोना संंबंधी जांच करवाई। गुरुवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद ओमिक्रॉन संबंधी रिपोर्ट के लिए सैम्पल को पुणे स्थित लेबोरेटरी में भिजवाए गए। जिला कलक्टर डॉ. सौरभ पारघी के अनुसार पुणे से करीब एक सप्ताह में रिपोर्ट आने की संभावना है। कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बुजुर्ग को जामनगर के जी.जी. अस्पताल के डेंटल विभाग में कोविड अस्पताल में भर्ती किया है।
बुजुर्ग मेंं गंभीर लक्षण नहीं
जामनगर के सरकारी कोविड अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. एस.ए. चटर्जी के अनुसार 72 वर्षीय बुजुर्ग में किसी प्रकार के गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं, फिलहाल सामान्य सर्दी-जुकाम और हल्का बुखार दिखार्ई दे रहा है। उन्हें अस्पताल में आइसोलेशन में रखा है, अन्य कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज जी.जी. अस्पताल में भर्ती नहीं है।
गुजरात में कोरोना का पहला मामला राजकोट में, ओमिक्रॉन का जामनगर में
गुजरात में कोरोना ओमिक्रॉन का पहला मामला सौराष्ट्र में राजकोट के जंगलेश्वर क्षेत्र में पिछले वर्ष मार्च महीने में मिला था। अब ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला भी सौराष्ट्र के जामनगर में मिला है। हालांकि ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला शंकास्पद मामला कर्नाटक में सामने आया था।
Published on:
04 Dec 2021 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
