22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jamnagar electricity plant from garbage जामनगर में बना गुजरात का कूड़े से बिजली बनाने का पहला संयंत्र

90 करोड़ रुपए की लागत

2 min read
Google source verification
Jamnagar electricity plant from garbage जामनगर में बना गुजरात का कूड़े से बिजली बनाने का पहला संयंत्र

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को गांधीनगर से वर्चुअल तौर पर जामनगर के गांधीनगर क्षेत्र में एस.टी.पी. के समीप 12 एकड़ भूमि पर गुजरात के प्रथम अपशिष्ट से ऊर्जा संयंत्र (वेस्ट टू एनर्जी प्लांट) का उद्घाटन किया। 90 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित संयंत्र से रोजाना 7.5 मेगावाट बिजली उत्पन्न होगी।

जामनगर. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने जामनगर में 90 करोड़ रुपए की लागत से गुजरात के पहला अत्याधुनिक वेस्ट टू एनर्जी प्लांट (कूड़े से बिजली बनाने का संयंत्र) का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ बिजली उत्पादन की दिशा में अहम कदम है।
सीएम ने स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना, गुजरात शहरी विकास कंपनी (जीयूडीसी), गुजरात शहरी विकास मिशन (जीयूडीएम) तथा 15वें वित्त आयोग के अनुदान के तहत जामनगर में कुल 214 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रकल्पों का बुधवार को गांधीनगर से वर्चुअल तरीके से ई-लोकार्पण और ई-शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि गुजरात के पहले अत्याधुनिक और सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर आधारित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की दैनिक क्षमता 450 मीट्रिक टन की है। इस वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के जरिए दैनिक 7.5 मेगावाट बिजली उत्पन्न होगी और पर्यावरण का संरक्षण भी होगा।

डॉ. अंबेडकर द्विमार्गीय रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण, जामनगर में रोजाना एक लाख लोगों को आवागमन में मिलेगी सुविधा

जामनगर. शहर के दिग्जाम सर्कल-एयरफोर्स स्टेशन मार्ग स्थित रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के आवागमन के समय रेलवे फाटक बंद होने के कारण अब शहर के लोगों को फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रेलवे फाटक पर निर्मित द्विमार्गीय रेलवे ओवर ब्रिज का बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के हाथों वर्चुअल तौर पर लोकार्पण किए जाने के बाद अब रोजाना एक लाख लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
ओवर ब्रिज पर आवागमन शुरू होने के साथ ही अब शहर के रिंग रोड के समीप की द्वारकाधीश रेसीडेंसी, रवि पार्क, नीलकंठ धाम, बालाजी पार्क व अन्य सोसायटियों से करीब एक लाख लोगों को जामनगर शहर से सीधे जुडऩे का मौका मिलेगा। इसके साथ ही आए दिन रेलवे फाटक के आस-पास वाहनों की कतार भी अब दिखाई नहीं देगी। 30 करोड़ रुपए के खर्च से निर्मित 625 मीटर लंबे, 7.5 मीटर चौड़े टू लेन ओवर ब्रिज की ऊंचाई 8.30 मीटर है।
मुख्यमंत्री ने गांधीनगर से वर्चुअल तौर पर 90 करोड़ रुपए की लागत से सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के आधार पर निर्मित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना और जीयूडीसी के अनुदान के अंतर्गत एलसी नं. 199 रेलवे क्रॉॅसिंग पर 30 करोड़ रुपए के खर्च से तैयार टू-लेन डॉ. बाबासाहब अंबेडकर रेलवे ओवरब्रिज, स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 8 करोड़ रुपए के खर्च से तैयार नागमती नदी के पुल से हापा मार्केटिंग यार्ड को जोडऩे वाले फोरलेन रोड के लोकार्पण, अलग-अलग सडक़, हापा में यूएचसी सेंटर सहित कुल 214 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण-शिलान्यास किया।
कृषि, पशुपालन और गौ संवर्धन मंत्री राघवजी पटेल ने वर्चुअली तौर पर कहा कि जामनगर में गुजरात के सर्वप्रथम वेस्ट टू एनर्जी प्लांट की स्थापना होने से प्रदूषण कम होगा। इसी तरह रेलवे ओवरब्रिज बनने से समय और ईंधन की भी बचत होगी।
इस अवसर पर जामनगर मनपा स्थाई समिति के अध्यक्ष मनीषभाई कटारिया ने स्वागत भाषण दिया। महापौर बीनाबेन कोठारी, विधायक आर.सी. फलदू और धर्मेन्द्रसिंह जाडेजा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मनपा उपायुक्त ए.के. वस्ताणी ने आभार व्यक्त किया।