
Gujarat: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रियंक पंचाल करेंगे गुजरात की कप्तानी
अहमदाबाद. बीसीसीआई की ओर से अगले माह से आरंभ होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए गुजरात क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। सलामी बल्लेबाज प्रियंक पंचाल टीम के कप्तान होंगे। ध्रुव रावल, सौरव चौहाण, करण पटेल, हेत पटेल, हेमांग पटेल, चिराग गांधी, हार्दिक पटेल, उमंग कुमार, राहुल शाह, सिद्धार्थ देसाई, चिंतन गजा, जयवीरसिंह परमार,तेजस पटेल, अभिनव टंडेल, अर्जन नगवासवाला, पियूष चावला, रूष कालरिया व रिपल पटेल शामिल हैं। ये टूर्नामेंट 4 नवम्बर से आरंभ होंगे। छह ग्रुप में बंटे इस टूर्नामेंट में 5 एलिट और एक प्लेट ग्रुप हैं। गुजरात ग्रुप डी में है। इस ग्रुप में केरल, बिहार, रेलवे, असम व मध्य प्रदेश है।
एनएफएसयू के प्रो. चौधरी पेगासस जासूसी मामले के लिए गठित जांच समिति में शामिल
अहमदाबाद. सुप्रीम कोर्ट की ओर से पेगासस जासूसी मामले में जांच के लिए गठित विशेषज्ञों की समिति में गुजरात की राजधानी गांधीनगर स्थित नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) के डीन डॉ नवीन कुमार चौधरी को भी शामिल किया गया है। डॉ कुमार यूनिवर्सिटी में साइबर सिक्योरिटी और डिजीटल फॉरेसिंक के प्रोफेसर हैं। वे तकनीकी कमिटी के तीन सदस्यों में शामिल हैं। उन्हें अध्यापन में 23 वर्षों का अनुभव है। वे साइबर सिक्युरिटी और डिजीटल फॉरेंसिक के विशेषज्ञ हैं।
Published on:
27 Oct 2021 11:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
