
Gujarat: भाई-बहन के बीच स्नेह-समर्पण का प्रतीक पर्व सामा-चकेवा मनाया,Gujarat: भाई-बहन के बीच स्नेह-समर्पण का प्रतीक पर्व सामा-चकेवा मनाया
वडोदरा. मैथिल समन्वय फाउंडेशन के महिला टीम की ओर से गुरुवार को सामा चकेवा पर्व आयोजित किया गया। बाद में सामा-चकेवा का विसर्जन खेत में किया गया। बिहार के मिथिला क्षेत्र में बहनें भाइयों के कल्याण के लिए यह पर्व मनाती हैं। लोक आस्था का महापर्व छठ समाप्त होने पर कार्तिक शुक्लपक्ष सप्तमी से शुरू इस त्योहार का समापन कार्तिक पूर्णिमा के दिन होता है। महिलाओं ने ‘गाम के अधिकारी तोहे बडक़ा भैया हो’ , साम चके साम चके अबिह हे, जोतला खेत मे बैसिह हे’ और ‘भैया जीअ हो युग युग जीअ हो’ सरीखे लोकगीत गाया। नीरा झा के मुताबिक बांस की बनी हुई टोकरी में मिट्टी से निर्मित सामा-चकेवा, पक्षियों की मूर्तियां रखी जाती है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनएसआईसी के जोनल हेड पी के झा, विशिष्ट अतिथि रंजना झा, रूपा झा, सुकन्या झा सहित अन्य उपस्थित थीं। उधर अहमदाबाद के चांदखेडा हांउसिंग बोर्ड स्थित मां जानकी सेवा समिति के मैदान में सामा चकेवा पर्व मनाया गया।
Published on:
19 Nov 2021 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
