
Ahmedabad. गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने वडोदरा खान खनिज विभाग के सीनियर क्लर्क युवराज सिंह गोहिल को दो लाख रुपए की घूस लेते रंगेहाथोंं पकड़ा है। इस संबंध में वडोदरा के प्रभारी सहायक भूस्तर शास्त्री रवि कुमार मिस्त्री, विभाग के आईटी एक्जीक्यूटिव किरण परमार, रॉयल्टी इंस्पेक्टर संकेत पटेल के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज की गई है।
एसीबी के तहत सूचना के आधार पर सोमवार को वडोदरा में अटलादरा बीएपीएस प्रेमावती रेस्टोरेंट में जाल बिछाकर आरोपी को पकड़ा गया है।
एसीबी के तहत शिकायतकर्ता ने खान खनिज विभाग वडोदरा में रेती का स्टॉक करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इस आवेदन पर विभाग के सीनियर क्लर्क युवराज सिंह गोहिल ने शिकायतकर्ता के आवेदन को मंजूर करने के लिए पूरे स्टाफ को व्यवहार करना पड़ेगा। ऐसा कहकर दो लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। वह रिश्वत देना नहीं चाहते थे, जिससे उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी।
वडोदरा खान-खनिज विभाग का मामला होने से एसीबी नर्मदा थाने के पीआई डीडी वसावा और उनकी टीम ने सोमवार को वडोदरा में जाल बिछाकर कार्रवाई की। इसके लिए वडोदरा के अटलादरा बीएपीएस प्रेमावती रेस्टोरेंट में जाल बिछाया गया। जहां युवराज सिंह ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि स्वीकार की। इससे पहले उसने रिश्वत के संबंध में रवि कुमार, किरण परमार और संकेत पटेल के साथ मोबाइल फोन पर बात कराई और तीनों ने रिश्वत स्वीकारने के लिए सहमति दी। ऐसे में शिकायतकर्ता ने रिश्वत की राशि दे दी, जिससे वहां पर मौजूद एसीबी की टीम ने युवराज सिंह को रंगेहाथों पकड़ लिया। इस संबंध में अन्य तीन आरोपी फरार हैं। इनके विरुद्ध एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की है।
Published on:
13 May 2025 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
