
Gujarat: गुजरात की 9 और नगरपालिकाओं में स्थापित होंगे आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
अहमदाबाद. गुजरात की 9 और नगरपालिकाओं में आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थापित होंगे। इनमें सावरकुंडला, गढड़ा, कठलाल, महुधा, बायड, पाटड़ी, सोजित्रा, सिद्धपुर और वल्लभ विद्यानगर नगरपालिकाएं शामिल हैं।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इन नौ नगरपालिकाओं में अत्याधुनिक तकनीक आधारित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की स्थापना करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है।
स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत राज्य की इन नौ नगरपालिकाओं में अपशिष्ट जल शोधन संयंत्रों की स्थापना करने का अभिनव निर्णय लिया गया है।
नगरपालिकाओं की लंबे अरसे की मांग पर यह सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है।
राज्य के शहरों और नगरों को समयानुकूल सर्वसुविधा युक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने योजनाबद्ध प्रयास शुरू किए हैं। इसके तहत सभी नगरों को एसटीपी और डब्ल्यूटीपी (जल शोधन संयंत्र) युक्त बनाने तथा रियूज ऑफ ट्रीटेड वाटर यानी इस्तेमाल किए हुए गंदे पानी का उपयोग खेतीबाड़ी, बाग-बगीचे और तालाबों को भरने जैसे कार्यों में करने की दिशा में राज्य सरकार प्रयासरत है।
स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत राज्य के सभी शहरों में पेयजल तथा भूमिगत सीवर की सुविधा मुहैया कराने के कार्य शुरू किए गए हैं। इसके तहत भूमिगत सीवर योजना के कुल 183 कार्य 156 नगरपालिकाओं के लिए मंजूर किए गए हैं, जिसमें से 144 नगरपालिकाओं में ऐसे कार्य पूरे हो चुके हैं।
Published on:
26 May 2021 12:19 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
