
Gujarat: मंकी पॉक्स को लेकर गुजरात भी सतर्क, सिविल अस्पताल में विशेष वॉर्ड तैयार
Gujarat: Special Monkeypox ward at Ahmedabad civil hospital
कोरोना के साथ-साथ अब मंकी पॉक्स वायरस भी चिंता का विषय बना है। देश में नई दिल्ली में एक मरीज में इस वायरस से ग्रस्त होने के बाद गुजरात सरकार भी सतर्क हो गई है। गुजरात सरकार का स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है।
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इस वायरस के उपचार के लिए आठ बेड वाला विशेष वार्ड भी तैयार कर दिया गया है। इसके साथ ही इसी परिसर में स्थित बी.जे. मेडिकल कॉलेज को वायरस टेस्ट की मंजूरी मिल गई है।
सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि हालांकि गुजरात में इस वायरस से संक्रमित एक भी मरीज सामने नहीं आया है। पूर्व तैयारियों के मद्देनजर अस्पताल में इस बीमारी को लेकर तैयारियां कर ली गई हैं।
प्रतिदिन 40 टेस्ट करने की क्षमता
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने अहमदाबाद के बी.जे. मेडिकल कॉलेज में इस वायरस के टेस्ट को मंजूरी दे दी है। इसके लिए टेस्ट किटउपलब्ध करवाई गई है। जोशी के मुताबिक फिलहाल प्रतिदिन 40 टेस्ट करने की क्षमता है। जरूरत पडऩे पर इस क्षमता को बढ़ाया भी जा सकता है। जानवरों से मनुष्य में फैलने वाले इस वायरस को लेकर अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में आठ बेड का वार्ड तैयार किया है। मंकीपॉक्स वायरस के उपचार को लेकर आईसीयू वार्ड में आठ बेड तैयार किए हैं। साथ ही दवाइयां और अन्य उपचार को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं। यह बीमारी संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल सकती है। इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति में चेचक जैसे लक्षण होते हैं।
संक्रमण ज्यादा खतरनाक नहीं, लेकिन सावधानी बरतें
मंकीपॉक्स के लक्षण लगभग चिकन पॉक्स जैसे ही हैं। बुखार के तीन से चार दिन बाद यदि शरीर में दाने होते हैं तो हल्के में न लें। ऐसा होता है तो चिकित्सक की सलाह पर आइसोलेट होने की जरूरत है, ताकि दूसरे को यह न फैले। फिलहाल मंकीपॉक्स की कोई विशेष दवाई उपलब्ध नहीं है, लक्षणों के आधार पर इसका उपचार किया जाता है। यह संक्रमण ज्यादा खतरनाक नहीं है, लेकिन एक से दूसरे व्यक्ति में आसानी से फैल सकता है। इसलिए सावधानी बरतनी जरूरी है।
डॉ. प्रवीण गर्ग, वरीष्ठ फिजिशियन, अहमदाबाद
--------------
गुजरात में कोरोना से तीन जनों की मौत, 633 नए मामले
अहमदाबाद. गुजरात में सोमवार को कोरोना के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 633 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के अहमदाबाद शहर में दो जनों की मौत हुई है, जबकि अरवल्ली जिले में भी एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही कोरोना के कारण 10963 लोगों की मौत हो चुकी है। नए मामलों में सोमवार को सबसे अधिक अहमदाबाद के 216 हैं। इनमें शहर के 211 हैं। राजकोट में 53, सूरत जिले में 79, वडोदरा में 52, गांधीनगर जिले में 39, कच्छ 30, मेहसाणा 27, भावनगर में 25, पाटण 17, बनासकांठा 16, जामनगर में 13, मोरबी 11, आणंद 8, साबरकांठा सात, तापी एवं वलसाड में छह-छह, भरुच, देवभूमि द्वारका एवं पंचमहाल में पांच-पांच मरीजों की पुष्टि हुई है। नवसारी में चार, सुरेन्द्रनगर में तीन, अमरेली एवं अरवल्ली में दो-दो, गिरसोमनाथ एवं महिसागर में एक-एक मरीज सामने आए हैं। राज्य में सोमवार को 723 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इसके साथ ही अब एक्टिव केस 5613 रह गए हैं। इनमें से 10 वेंटिलेटर पर हैं।
Published on:
25 Jul 2022 11:01 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
