18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली पर गुजरात एसटी की अतिरिक्त 2300 बसें दौड़ेंगी

सूरत व अहमदाबाद से पंचमहाल, दाहोद जिलों, सौराष्ट्र के लिए चलेंगी 19 से 24 तक 20 हजार साधारण ट्रिप से 10 लाख लोगों को होगा लाभ

2 min read
Google source verification
दिवाली पर गुजरात एसटी की अतिरिक्त 2300 बसें दौड़ेंगी

दिवाली पर गुजरात एसटी की अतिरिक्त 2300 बसें दौड़ेंगी

अहमदाबाद. गुजरात राज्य मार्ग वाहन व्यवहार निगम (गुजरात एसटी) की ओर से इस साल दिवाली पर 2300 साधारण अतिरिक्त बसों का संचालन 19 से 24 अक्टूबर तक किया जाएगा। सूरत से पंचमहाल, दाहोद जिलों व सौराष्ट्र के लिए और अहमदाबाद से इन पंचमहाल, दाहोद जिलों के लिए यह बसें चलेंगी।
गुजरात एसटी निगम के सचिव के.डी. देसाई ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिवाली को लेकर सूरत से एसटी की 1550 व अहमदाबाद से 700 से ज्यादा अतिरिक्त बसों के 20 हजार ट्रिप संचालित किए जाएंगे। प्रति किलोमीटर 1.25 रुपए के हिसाब से किराया वसूला जाएगा। इनके जरिए 10 लाख लोगों को लाभ होगा।
इस दौरान एसटी की सूरत से रोजाना 100 से 200 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। यह बसें दाहोद, गोधरा, संतरामपुर और सौराष्ट्र के 30-40 अलग-अलग जिलों तक जाएंगी। सूरत में काम करने वाले अधिकांश रत्न कलाकार इन बसों से यात्रा कर सकेंगे। अहमदाबाद के गीता मंदिर से रोजाना 100 अतिरिक्त बसें दाहोद, गोधरा, झालोद, संतरामपुर जाएंगी। अहमदाबाद में पंचमहाल जिले के अधिकांश यात्री आते हैं।
इनके अलावा गुजरात एसटी के सभी 16 डिपो से भी आवश्यकतानुसार अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र-कच्छ में पंचमहाल व दाहोद जिलों व पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के लाखों लोग हीरा कारखानों में, खेतों पर मजदूरी, निर्माण श्रमिकों के तौर पर कार्यरत हैं। दक्षिण गुजरात में कार्यरत लोग सूरत से और सौराष्ट्र में कार्यरत लोग अहमदाबाद से एसटी की अतिरिक्त बसों से दिवाली पर आसानी से अपने घर जा सकेंगे।

पिछले साल 18935 ट्रिप में 880076 लोगों ने लिया लाभ

देसाई ने बताया कि पिछले साल दिवाली पर 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक 18935 ट्रिप में 880076 लोगों ने एसटी की अतिरिक्त बसों से यात्रा की। निगम की बसों ने 32 लाख 84 हजार 794 किलोमीटर की दूरी तय कर 9 करोड़ 38 लाख 55 हजार 481 रुपए की आय प्राप्त की।