
आगामी 3 साल में 10 लाख योग प्रशिक्षक तैयार करेगा गुजरात राज्य योग बोर्ड
गुजरात राज्य योग बोर्ड के अध्यक्ष शीशपाल राजपूत ने कहा कि राज्य में अब तक एक लाख लोगों को योग ट्रेनर के तौर पर तैयार किया गया है। अब आगामी तीन साल में 10 लाख योग प्रशिक्षक तैयार किए जाएंगे।
राजपूत ने यह जानकारी शनिवार को जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज सोला में इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन (आईएनओ), गुजरात राज्य योग बोर्ड के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करने के दौरान दी।
इतने बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के बारे में उन्होंने बताया कि राज्य में 500 योग कोच हैं। बोर्ड ने योग शिक्षक तैयार करने का अभियान छेड़ा है। ये लगातार इस कार्य में जुटे हैं। अभी हर महीने पांच से छह हजार योग ट्रेनर तैयार हो रहे हैं। इस संख्या को दो से तीन गुना बढ़ाने पर कार्य किया जा रहा है।
दिन चर्या-आहार ठीक न होने से भी बढ़ रहा है हार्ट अटैक
राजपूत ने कहा कि लोग अपनी दिन चर्या में और आहार में सुधार करे और नियमित योग करे तो स्वस्थ्य रह सकता है। बीमारियों के पीछे खान-पान बड़ी वजह है। उन्होंने कहा कि युवाओं में अभी जो हार्ट अटैक बढ़ रहा है। उसकेे पीछे दिन चर्या, आहार का ठीक न होना भी वजह है। ज्यादा कसरत करना या फिर बिल्कुल कसरत न करना भी वजह है।
Published on:
04 Nov 2023 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
