22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आगामी 3 साल में 10 लाख योग प्रशिक्षक तैयार करेगा गुजरात राज्य योग बोर्ड

गुजरात में लोगों को योग का प्रशिक्षण देने के लिए गुजरात राज्य योग बोर्ड एक अभियान छेड़े हुए है। राज्य के शहरों में सुबह और शाम पार्कों में कई लोगों को आप योग की मुफ्त में ट्रेनिंग लेते व योग करते देख सकते हैं। अब तक राज्य में एक लाख योग ट्रेनर तैयार हो चुके हैं। अब आगामी तीन सालों में यानि 2026 तक राज्य में 10 लाख लोगों को योग ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राज्य में अभी 500 योग कोच हैं जो प्रतिमाह पांच से सात हजार लोगों को योग की ट्रेनिंग दे रहे हैं। इस आंकड़े को दो से तीन गुना बढ़ाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
आगामी 3 साल में 10 लाख योग प्रशिक्षक तैयार करेगा गुजरात राज्य योग बोर्ड

आगामी 3 साल में 10 लाख योग प्रशिक्षक तैयार करेगा गुजरात राज्य योग बोर्ड

गुजरात राज्य योग बोर्ड के अध्यक्ष शीशपाल राजपूत ने कहा कि राज्य में अब तक एक लाख लोगों को योग ट्रेनर के तौर पर तैयार किया गया है। अब आगामी तीन साल में 10 लाख योग प्रशिक्षक तैयार किए जाएंगे।

राजपूत ने यह जानकारी शनिवार को जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज सोला में इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन (आईएनओ), गुजरात राज्य योग बोर्ड के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करने के दौरान दी।

इतने बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के बारे में उन्होंने बताया कि राज्य में 500 योग कोच हैं। बोर्ड ने योग शिक्षक तैयार करने का अभियान छेड़ा है। ये लगातार इस कार्य में जुटे हैं। अभी हर महीने पांच से छह हजार योग ट्रेनर तैयार हो रहे हैं। इस संख्या को दो से तीन गुना बढ़ाने पर कार्य किया जा रहा है।

दिन चर्या-आहार ठीक न होने से भी बढ़ रहा है हार्ट अटैक

राजपूत ने कहा कि लोग अपनी दिन चर्या में और आहार में सुधार करे और नियमित योग करे तो स्वस्थ्य रह सकता है। बीमारियों के पीछे खान-पान बड़ी वजह है। उन्होंने कहा कि युवाओं में अभी जो हार्ट अटैक बढ़ रहा है। उसकेे पीछे दिन चर्या, आहार का ठीक न होना भी वजह है। ज्यादा कसरत करना या फिर बिल्कुल कसरत न करना भी वजह है।