2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में भव्य रूप से मनाई जाएगी गांधीजी की 150वीं जयंती

-मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की चौथी गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सीएम रूपाणी ने भाग लिया

2 min read
Google source verification
Gujarat to celebrate the 150th birth anniversary of Bapu in a big way

गुजरात में भव्य रूप से मनाई जाएगी गांधीजी की 150वीं जयंती

गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में नीति आयोग की चौथी गवर्निंग काउंसिल की बैठक में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने पिछले डेढ़ दशकों में गुजरात की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि गुजरात में 2 अक्टूबर 2019 के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती भव्य रूप से मनाई जाएगी। जयंती के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी मनाए जाएंगे। इनमें गांधी व स्वच्छता, गांधी व ग्रामोत्थान तथा स्वालंबन स्वदेशी (खादी) मेक इन इंडिया, गांधीवन (पौधारोपण अभियान) भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में 4.25 लाख करदाता जीएसटी के तहत पंजीकृत किए गए हैं। गुजरात ई-वे बिल जनरेशन में देश भर में अग्रसर है। राज्य मासिक रिटर्न भरने में शीर्ष तीन राज्यों में शामिल है।
सीएम के मुताबिक गुजरात ने नीति आयोग के समेकित जल प्रबंधन सूचकांक में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से जल प्रबंधन मॉडल की जानकारी के लिए गुजरात का दौरा करने का आमंत्रण दिया। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से हाल ही में आयोजित सुजलाम-सुफलाम अभियान की सफलता के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य में पोषण का स्तर सुधारने के लिए अमूल के साथ टेक होम राशन स्कीम भी जल्द ही लांच की जाएगी।
इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सीएम डैशबोर्ड, पॉकेटकॉप एप, स्मार्ट क्लास, डिजीटल पेमेन्ट, नमो ई-टेबलेट, नमो वाई-फाई, ज्ञानकुंज व मुख्यमंत्री एप्रेन्टिसशिप जैसी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं व इनकी उपलब्धि के बारे में जानकारी दी।

वाजपेयी से एम्स में मिले रूपाणी

गांधीनगर. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रविवार को नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक पूरी होने के बाद एम्स पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात की। रूपाणी ने पूर्व पीएम के स्वास्थ्य की जानकारी ली। वाजपेयी गत 11 जून से एम्स में भर्ती हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वाजपेयी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।