
Gujarat: एक ही दिन में 9 टीपी और 1 डीपी मंजूर
गांधीनगर. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुजरात के शहरी क्षेत्रों में योजनाबद्ध, त्वरित एवं पारदर्शी विकास की संकल्पबद्धता को इस वर्ष भी लगातार आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2019 में 100 नगर नियोजन योजनाओं (टाउन प्लानिंग-टीपी) को मंजूरी दी है। 2018 में टीपी स्कीम मंजूर करने का शतक पूरा करने के बाद उसी तेजी और पारदर्शिता के साथ उन्होंने 2019 में भी ऐसी मंजूरियों के आंकड़े को शतक पर पहुंचा दिया है।
मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में गुजरात सभी क्षेत्रों में छलांग रहा है। विशेषकर शहरी क्षेत्रों के विकास और शहरी आयोजन के निर्णय शीघ्रता से लेकर नागरिकों को शहरी सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में गुजरात अगुवाई कर रहा है।
रूपाणी ने गुरुवार को 2019 के वर्षांत में एक ही दिन में भावनगर की 4 प्रस्तावित योजना को और वडोदरा की एक ड्राफ्ट, नडियाद की दो फाइनल टीपी तथा अहमदाबाद की दो प्रिलिमनरी टीपी सहित कुल 9 टाउन प्लानिंग (टीपी) स्कीमों तथा धोराजी की विकास योजना (डीपी) को प्राथमिक मंजूरी दी है। धोराजी शहर के विकास के मद्देनजर राज्य सरकार ने धोराजी के नक्शे में अतिरिक्त रिहायशी और औद्योगिक क्षेत्र भी सूचित किया है।
मुख्यमंत्री की ओर से मंजूर की गई टीपी स्कीमों में अहमदाबाद की 2 प्रारंभिक टीपी 28-(नवा वाडज) ग्रीन बेल्ट वाली और दो- थलतज (प्रथम परिवर्तन) सहित नडियाद की फाइनल टीपी स्कीम नं. 4 शामिल है। इसके अलावा भावनगर में विकसित हो रहे क्षेत्र की 4 ड्राफ्ट टीपी स्कीम नं. 23 (तरसमिया), 24 (चित्रा), 25 (फुलसर), 26 (नारी) तथा वडोदरा की नं. 25 (स्पेशल नॉलेज नोड-2, टेक्नोलॉजी पार्क) को मंजूरी दी है।
Published on:
26 Dec 2019 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
