अहमदाबाद

Gujarat: दो वर्ष में आयुष्मान कार्ड से ढाई लाख डायलिसिस

271 सेंटरों पर 1257 मशीन कार्यरत

less than 1 minute read
Gujarat: दो वर्ष में आयुष्मान कार्ड से ढाई लाख डायलिसिस

अहमदाबाद. पिछले दो वर्ष में गुजरात में आयुष्मान कार्ड के जरिए 2.53 लाख से अधिक डायलिसिस हो चुकी हैं। गुजरात डायलिसिस प्रोग्राम (जीडीपी) gujarat dialysis program के तहत राज्य में 271 सेंटरों पर 1257 मशीन कार्यरत हैं। गुजरात विधानसभा में वाव की गेनीबेन ठाकोर ने राज्य जीडीपी की स्थिति को लेकर सवाल किए। इसमें बताया गया है कि वर्ष 2021 में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निजी अस्पतालों में 88165 डायलिसिस की गईं। जबकि सरकारी अस्पतालों में 20659 और गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसायटी (जीईएमईआरएस) Gujarat Medical Education and Research Society (GEMERS)संचालित अस्पतालों में 1278 डायलिसिस की गईं। इस तरह से वर्ष 2021 में कुल 110102 डायलिसिस आयुष्मान कार्ड से की गईं। इसी तरह वर्ष 2022 में भी निजी अस्पतालों में 111942 डायलिसिस हुईं। सरकारी अस्पतालों में 29734 और जीईएमईआरएस संचालित अस्पतालों में 1514 समेत कुल 143190 डायलिसिस की गईं। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री की ओर से बताया गया है कि डायलिसिस सेंटरों पर नेफ्रोलॉजिस्ट चिकित्सक (किडनी रोग विशेषज्ञ) का होना जरूरी नहीं है।

Published on:
16 Sept 2023 09:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर