22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat: एसएमसी की 3 जगह कार्रवाई, 80 लाख की विदेशी शराब-बीयर जब्त

-बनासकांठा, सूरत, नवसारी में की कार्रवाई, 1.45 करोड़ का मुद्दामाल किया जब्त, 4 आरोपियों को पकड़ा

2 min read
Google source verification
Banaskantha me raid

बनासकांठा जिले में दबिश देकर एसएमसी टीम ने पकड़ा।

Ahmedabad गुजरात पुलिस के स्टेट मॉनीटरिंग सेल (एसएमसी) ने शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। तीन जगहों पर दबिश देकर 80 लाख रुपए से ज्यादा की विदेशी शराब-बीयर टीन और 1.45 करोड़ रुपए का मुद्दामाल जब्त किया है। चार आरोपियों को भी पकड़ा है।एसएमसी की टीमों ने यह कार्रवाई बनासकांठा, सूरत और नवसारी जिले में की। राजस्थान और महाराष्ट्र दोनों ही राज्यों के बॉर्डर से विदेशी शराब, बीयर के टीन को गुजरात में लाया गया था।

थराद-डीसा हाईवे से दो को पकड़ा

एसएमसी की टीम ने 27 फरवरी को बनासकांठा जिले में थराद-डीसा हाईवे पर थराद ग्रामीण थाना इलाके में बनास रिवर ब्रिज पर एक वाहन को रोका तलाशी लेने पर उसमें से विदेशी शराब की 1285 बोतलें बरामद हुईं। इनकी कीमत 3.86 लाख रुपए है। इसके अलावा दो मोबाइल, 10 लाख का वाहन (कार) सहित 13.98 लाख का मुद्दामाल जब्त किया है। मौके से दो आरोपियों को पकडा है, इनमें राजस्थान के सांचौर जिले के रबारी गोलियू निवासी नरेश कुमार पुरोहित और सुरेश रबारी शामिल हैं। पांच आरोपी फरार हैं, जिनमें सांचौर के पंचाला से शराब भेजने वाला मुख्य आरोपी पीराभाई उर्फ भानो उर्फ नानो रबारी , शराब मंगाने वाला महेसाणा का राजू सेठ, कुलदीप काठी, विपुल रबारी और जब्त किए गए वाहन (कार) का मालिक शामिल है।

67 लाख की बीयर भरे ट्रक को कामरेज से पकड़ा

एसएमसी की एक अन्य टीम ने 27 फरवरी की रात को सूरत ग्रामीण इलाके के कामरेज थाना क्षेत्र में चोर्यासी टोल प्लाजा के समीप सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीयर से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। इस ट्रक से 67.24 लाख रुपए कीमत के 52537 बीयर के टीन बरामद हुए हैं। इसके अलावा 35 लाख का ट्रक, पांच हजार का मोबाइल सहित कुल एक करोड़ 2 लाख से ज्यादा का मुद्दामाल जब्त हुआ है। इस मामले में टीम ने मौके से कच्छ जिले की लखपत तहसील के पानंध्रो निवासी गणपत सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया है। गांधीधाम निवासी ट्रक मालिक जयराज सिंह सोढ़ा और बीयर टीन मंगाने वाला फरार है। यह बीयर के टीन मुंबई से मंगाए गए थे।

होटल की पार्किंग में मिनी ट्रक से 9.50 लाख की शराब जब्त

एसएमसी की एक अन्य टीम ने 28 फरवरी को नवसारी जिले के गणदेवी थाना इलाके में 48 नंबर नेशनल हाईवे पर स्थित होटल डीसेंट की पार्किंग में खड़े मिनी ट्रक से 9.50 लाख रुपए कीमत की 3074 विदेशी शराब की बोतलें बरामद की हैं। एक मोबाइल, 2420 नकद और मिनी ट्रक सहित कुल 29.58 लाख का मुद्दामाल जब्त किया है। इस मामले में महाराष्ट्र के थाणे जिले के भिवंडी गांव निवासी रियाजुल्लाह समानी को पकड़ा है। जांच में सामने आया कि यह शराब सूरत के एक व्यक्ति ने मुंबई से मंगाई थी। इस मामले में तीन आरोपी फरार हैं।