
गुजकैट में भौतिक विज्ञान और गणित में सभी विद्यार्थियों को मिलेंगे एक-एक अंक
अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) की ओर से २६ अप्रेल को ली गई गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (गुजकैट) के प्रश्नों की आंसर की (कुंजी) सोमवार को बोर्ड ने जारी कर दी। इसके तहत गुजराती माध्यम के भौतिक विज्ञान विषय के प्रश्न-पत्र में एक प्रश्न के सभी चारों विकल्पों को बोर्ड ने मान्य रखा है, जिसके तहत कोई भी विकल्प पसंद करने वाले विद्यार्थी को अंक मिलेंगे। इसी प्रकार से गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी तीनों ही माध्यमों के विद्यार्थियों को गणित विषय में एक प्रश्न के चारों में से कोई भी विकल्प पसंद करने पर पूरा अंक दिया जाएगा।
जीएसईबी के उप निदेशक परीक्षा एम.पी.महेता ने बताया कि बोर्ड ने विषय विशेषज्ञों की मदद लेनेके बाद आंसर की घोषित कर दी है। इसमें किसी भी विद्यार्थी या अभिभावक को कोई शिकायत करनी है तो उसे सबूतों के साथ प्रति प्रश्न के लिए पहले पांच सौ रुपए की फीस देनी होगी। उसके बाद उसकी ुशिकायत को ध्यानार्थ लिया जाएगा। यदि शिकायत सही पाई जाती है तो उसके पांच सौ रुपए लौटाए जाएंगे नहीं तो नहीं लौटाए जाएंगे। विद्यार्थी दो मई तक ईमेल के जरिए शिकायत भेज सकेंगे।
Published on:
29 Apr 2019 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
