
वाघेला ने संभाली युवक कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी
गांधीनगर. एलिसब्रिज स्थित कांग्रेस मुख्यालय परिसर में बुधवार को गुजरात प्रदेश युवक समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष विश्वनाथसिंह वाघेला का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ीं। कई वरिष्ठ नेताओं ने तो मास्क भी नहीं पहने थे। हालांकि मंच से बारंबार मास्क लगाने और कोविड के नियमों का पालन करने लगातार अनुरोध किया गया। कांग्रेस मुख्यालय परिसर में लगी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने माल्यार्पण किया। समारोह में गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश चावड़ा, विधानसभा में नेता सुखराम राठवा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा, विधानसभा में प्रतिपक्ष के पूर्व नेता परेश धानाणी, कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल, राज्यसभा सांसद एवं दिल्ली के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इससे पूर्व कांग्रेस के नेताओं ने विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने जोशिले अंदाज में भाषण किया और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश भरा और चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने बूथ मैनेजन्ट, पेज प्रभारी, कोविड के शिकार लोगों के परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए फार्म भरने तथा मतदाताओं को रिझाने का आह्वान किया।
कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट होना होगा। मतभेद भुलाकर युवक कांग्रेस को मजबूत बनाएं और कांग्रेस को मजबूत बनाएं। विधानसभा में प्रतिपक्ष के पूर्व नेता परेश धानाणी ने कहा कि युवक कांग्रेस का पार्टी को मजबूत बनाने में अहम योगदान रहा है।
गुजरात कांग्रेस की संगठन को मजबूत बनाने की कवायद
गुजरात में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके मद्देनजर ही गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के 13 जिलों में अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंप दी है। गुजरात कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर अखिल भारतीय कंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को प्रस्ताव भेजे थे, जहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुहर लगा दी है। उमेश शाह को छोटा उदेपुर, अतुल कारिया को पोरबंदर सिटी, जयंतीलाल पटेल को मोरबी, शंकरजी ठाकोर को पाटण, महेन्द्र परमार को आणंद, मोतीभाई चौधरी को डांग, मोहम्मद गज्जन को देवभूमि द्वारका, विरेन्द्रसिंह जाड़ेजा को जामनगर सिटी, अमितभाई पटेल को जूनागढ़ सिटी, राजेश झाला को खेड़ा,हार्दिक भट्ट को नडियाद सिटी, नथाभाई ओडेदरा को पोरबंदर और हर्षदभाई निनामा को दाहोद के अध्यक्ष जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पूर्व भी कांग्रेस के वरिष्ठ ने हर जिलों में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर बैठकें कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं चुनावी तैयारियों में जुटने को लेकर जोशभर रहे हैं।
Published on:
12 Jan 2022 09:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
