अहमदाबाद महानगरपालिका (मनपा) के एस्टेट विभाग की टीम ने शुक्रवार को दाणापीठ इलाके में स्थित सलमान एवन्यू नामक इमारत पर हथौड़ा चलाया।मनपा कार्यालय के निकट स्थित इस इमारत में तोड़फोड़ की प्रक्रिया रोकने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला व मनपा के कुछ पार्षद भी पहुंचे। उन्होंने विरोध में धरना देकर कार्रवाई रोकने की मांग भी की।
मनपा के अनुसार जमालपुर वार्ड के तहत दाणापीठ में छीपा जमात हॉल के निकट मोयुद्दीन शेख की सलमान एवन्यू नाम बहुमंजिला इमारत का अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) फर्जी रूप से तैयार किया गया था। इमारत में पांचवीं और छठवीं मंजिल पर बिना किसी मंजूरी के निर्माण किया गया था। रेसिडेंशियल स्कीम वाली इस इमारत को अब तक पांच बार सील किया जा चुका है, ताकि अवैध निर्माण न हो। इसके बावजूद इमारत में निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ।शुक्रवार को मनपा की टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में इमारत में किए गए अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया। मनपा उपायुक्त मिलन शाह के नेतृत्व में इस अवैध निर्माण को गिराना शुरू किया गया। कोई अनिच्छनीय घटना ना हो इसलिए इलाके में पुलिस का भारी बंदोबस्त भी मौजूद था। कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों का आरोप है कि शहर में कई जगहों पर इस तरह की इमारत हैं लेकिन इसी इमारत को टार्गेट किया गया है।