16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Harsh Sanghvi: गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने अहमदाबाद-राजकोट ट्रेन-बस यात्रा की; यात्रियों की समस्याएं भी जानीं

Harsh Sanghvi: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने गुरुवार को राजकोट का दौरा किया। जिसमें उन्होंने पहले वंदे भारत ट्रेन से अहमदाबाद से राजकोट तक का सफर किया और फिर एक शादी में शामिल होकर रात 11.45 बजे राजकोट से एसटी बस से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए। इस दौरान हर्ष सांघवी ने बसपोर्ट पर यात्रियों से मुलाकात की ।

2 min read
Google source verification
गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने अहमदाबाद-राजकोट ट्रेन-बस यात्रा की

Harsh Sanghvi: गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने अहमदाबाद-राजकोट ट्रेन-बस यात्रा की; यात्रियों की समस्याएं भी जानीं

Harsh Sanghvi: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने गुरुवार को राजकोट का दौरा किया। जिसमें उन्होंने पहले वंदे भारत ट्रेन से अहमदाबाद से राजकोट तक का सफर किया और फिर एक शादी में शामिल होकर रात 11.45 बजे राजकोट से एसटी बस से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए।

इस दौरान हर्ष सांघवी ने सह-यात्रियों से मुलाकात की और प्लेटफार्म, कैंटीन, वेटिंग रूम के साथ-साथ शौचालयों का दौरा किया और यात्री संबंधी सभी मामलों की समीक्षा की।

राजकोट विवाह समारोह में शामिल होने

हर्ष सांघवी गुरुवार को अहमदाबाद से वंदे भारत ट्रेन यात्रा कर राजकोट पहुंचे। बाद में वह एक शादी में शामिल होने पहुंचे। इसके बाद वह 11 बजे शहर के ढेबर रोड स्थित मुख्य एसटी बसपोर्ट पहुंचे। जहां एसटी विभाग के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। फिर हर्ष सांघवी के साथ बसपोर्ट के विभिन्न खंडों का दौरा किया और कुछ यात्रियों के साथ बातचीत की और युवा यात्रियों के साथ सेल्फी ली।

कैंटीन, शौचालय का स्वयं निरीक्षण

मंत्री ने सबसे पहले प्लेटफार्म का दौरा किया और वहां बेंचों पर बैठे विभिन्न यात्रियों से मुलाकात की और बातचीत की। उन्होंने यह भी जानने की कोशिश कि यात्रियों को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है। विभिन्न प्लेटफार्मों के बाद पिछली दुकान के साथ-साथ वोल्वो पूछताछ और प्रतीक्षा क्षेत्र का भी दौरा किया। बाद में वह सीधे कैंटीन पहुंचे और वहां यात्रियों को मिलने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने खुद चेक किया कि टॉयलेट के अंदर सफाई ठीक से हो रही है या नहीं और नल में पानी आता है या नहीं।

द्वारका-गांधीनगर स्लीपर कोच बस में बैठे। रात 11.45 बजे द्वारका-गांधीनगर स्लीपर कोच बस अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। बीच में सड़क पर चोटिला सयाला के बीच होटल दर्शन पर बस को रोका गया।

यात्रियों की परेशानी को जाना

हर्ष सांघवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत के हर नागरिक को वंदे भारत ट्रेन में सफर करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहिए. मेक इन इंडिया मतलब वंदे भारत ट्रेन। राजकोट सार्वजनिक बस स्टेशन देखने का मौका मिला। यहां यात्रियों से उनकी समस्याएं जानीं और उनसे सुझाव भी लिए। गुजरात के 25 लाख नागरिक प्रतिदिन एसटी बसों का उपयोग करते हैं।