18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अल्लाह की इबादत में झुके सिर

अहमदाबाद-गांधीनगर सहित प्रदेशभर में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई। मस्जिदों में सुबह ईद

3 min read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Jul 08, 2016

ahmedabad

ahmedabad

अहमदाबाद।अहमदाबाद-गांधीनगर सहित प्रदेशभर में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई। मस्जिदों में सुबह ईद की नमाज के दौरान छोटे से लेकर बड़े तक ने अल्लाह की इबादत में सिर झुकाया। नमाज अदा की और फिर शुरू हुआ एक दूसरे के गले मिलकर बधाई देने का सिलसिला जो देर तक जारी रहा। सोशल साइट्स फेसबुक, ट्विटर और वॉट्स एप पर भी ईद की मुबारकबाद के संदेश छाए रहे।

अहमदाबाद में तीन दरवाजा स्थित जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुंचे और ईद की नमाज अदा की। इमाम शब्बीर अहेमद सिद्दीकी ने बताया कि ईद पर अदा की गई नमाज में देश ही नहीं बल्कि दुनिया में सुख-शांति की दुआ मांगी गई। इससे पूर्व सुबह होते ही बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी सज-धज कर मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे थे। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में ईद की रौनक देखते ही बनती थी। इसके अलावा शहर में स्थित ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज के लिए बड़ी संख्या में समाज के लोग उमड़े। मस्जिदों के निकट पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए थे।

शांति व भाईचारे का संदेश

वडोदरा संवाददाता के अनुसार शहर की शाही मियां महमूद मस्जिद, बाबामान दरगाह मस्जिद, मच्छीपीठ स्थित मुसाफरखाना मस्जिद, मेमण कॉलोनी स्थित मदनी मस्जिद व रहमानी पार्क स्थित मस्जिद में ईद की सामूहिक नमाज अदा की गई। पूर्व महाराजा समरजीतसिंह गायकवाड, महापौर भरत डांगर व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की मुबारकबाद की। सभी ने अपने संदेश में शांति, भाईचारा एवं क्षेत्र के विकास में मिल-जुलकर सहयोग करने की अपील की। सभी ने गिले-सिकवे भूलकर एक दूसरे को बधाई दी। अन्य समुदाय के लोगों ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाइयां दीं।

नमाज अदा की

राजकोट संवाददाता के अनुसार शहर में स्थित जुमा मस्जिद, नेहरुनगर में रजा मस्जिद, जंगलेश्वर में मस्जिद गोशिया, दूध की डेयरी के निकट स्थित फारुकी मस्जिद व सिद्दीक मस्जिद में ईद की नमाज अदा की गई।

ईद मुबारक

जामनगर संवाददाता के अनुसार शहर की जुम्मा मस्जिद, रतनबाई मस्जिद, गोवाळ मस्जिद, कमालशाह मस्जिद, मतवा मस्जिद में भी ईद की नमाज की गई। ईदगाह में जुम्मा मस्जिद के पेश इमाम सुलेमान बरकाती ने नमाज अदा कराई। इस मौके पर विधायक हकुभा जाडेजा व हिन्दू-मुस्लिम अग्रणी उपस्थित रहे।

प्रेम व मोहब्बत का पर्व

आणंद संवाददाता के अनुसार बोरसद ईदगाह में जामा मस्जिद के पेश इमाम हजरत सैयद जाकिरहुसैन ने ईद की नमाज अदा कराई। उन्होंने कहा कि ईद प्रेम व मोहब्बत का पर्व है। ऐसे में एक-दूसरे के दिल से नफरत दूर करके मोहब्बतपूर्ण वातावरण पैदा करने की अपील की। आणंद में गरीब नवाज मस्जिद में सैयद जलालीबापू कारंटवाला ने नमाज अदा कराई। लोटिया क्षेत्र स्थित ईदगाह, इस्माइलनगर ईदगाह, जिले के पेटलाद, खंभात, तारापुर, सोजित्रा, नापावांटा, नापाड वांटा, आंकलाव में भी ईद की नमाज अदा करने के बाद मुबारकबाद का आदान-प्रदान किया गया।

कड़ा बंदोबस्त

हिम्मतनगर संवाददाता के अनुसार साबरकांठा जिले में ईद के मौके पर गुरुवार को पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया। हिम्मतनगर के जूना बलवंतपुरा के पास स्थित ईदगाह में सुुबह बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अदा की। प्रांतीज में विधायक महेन्द्रसिंह बारैया ने मुस्लिम क्षेत्र में जाकर ईद की बधाइयां दीं। इसके अलावा जिले के अन्य स्थलों पर भी ईद की नमाज अदा की गई।

हालोल संवाददाता के अनुसार पंचमहाल जिले के गोधरा मुख्यालय में मुस्लिम समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया। नमाज अदा करने के बाद मस्जिद के अंदर एवं बाहर एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी गई।

गरीबों को याद रखें

भुज संवाददाता के अनुसार शहर में हमीरसर तालाब के किनारे स्थित ऐतिहासिक ईदगाह में सामूहिक नमाज अदा की गई। कच्छ मुस्लिम समाज के धर्मगुरु मुफ्ति-ए-कच्छ अहमदशाबावा बुखारी ने संदेश देते हुए कहा कि आज खुशी के अवसर पर गरीबों को याद रखना चाहिए। गांधीधाम की नूरी मस्जिद में भी ईद की नमाज के दौरान बड़ी संख्या में लोग उमड़े।