
Head Clerk Paper Leak: आखिरकार गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष असित वोरा ने दिया इस्तीफा
गांधीनगर/अहमदाबाद. गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (जीएसएसएसबी) Gujarat subordinate service selection board के अध्यक्ष असित वोरा (Asit Vora) ने आखिरकार सोमवार शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राज्य में चर्चित हेड क्लर्क पेपर लीक मामले (Head Clerk paper leak case) में वोरा पर सवाल उठे थे। बाद में राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी, लेकिन जांच रिपोर्ट पेश किए जाने से पहले ही वोरा ने इस्तीफा दे दिया। करीब दो माह पूर्व 9 दिसम्बर को हेड क्लर्क की परीक्षा का पेपर लीक हुआ था।
2019 में भी पेपर हुआ था लीक
वोरा के कार्यकाल के दौरान हेड क्लर्क के अलावा वर्ष 2019 में गैर सचिवालय क्लर्क की परीक्षा का भी पेपर लीक हुआ था। हेड क्लर्क के साथ-साथ बोर्ड से जुड़ी अन्य परीक्षा में पारदर्शिता लेने के चलते वोरा का इस्तीफा लेने की बात सामने आ रही है।
सीएम को सौंपा इस्तीफा
बोर्ड अध्यक्ष असित वोरा ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को अपना इस्तीफा सौंपा। गुजरात भाजपा के प्रवक्ता यग्नेश दवे ने कहा कि वोरा मुख्यमंत्री पटेल से मिले और अपने पद से इस्तीफा सौंपा। पेपर लीक होने के बाद लगातार उनके इस्तीफे की मांग उठ रही थी।
विवादित रहा कार्यकाल
वोरा का जीएसएसएसबी के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल काफी विवादित रहा। यह उनका दूसरा कार्यकाल था। गत वर्ष अक्टूबर में ही उन्हें फिर से इस बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
अहमदाबाद के मेयर थे
वोरा अहमदाबाद के महापौर भी रह चुके हैं। वे इस पद पर वर्ष 2010 से लेकर 2013 तक रहे। इससे पहले वे स्थायी समिति के अध्यक्ष पद पर भी थे।
राज्य भर में हुए थे प्रदर्शन
इस मामले ने राज्य भर में तूल पकड़ा था। पेपर लीक होने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से वोरा के इस्तीफे की मांग की गई थी। इस मुद्दे को लेकर राज्यभर में प्रदर्शन भी किए गए थे।
३३ से ज्यादा गिरफ्तार, परीक्षा अब 20 मार्च को
पेपर लीक मामले में 33 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी। हेड क्लर्क की परीक्षा आगामी 20 मार्च को ली जाएगी। हैड क्लर्क के 186 रिक्त पदों के लिए 241400 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। गत 12 दिसम्बर को लगभग 88000 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था। गांधीनगर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट एवं जामनगर में 782 केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित गई थी।
जाडेजा, राजपूत सहित अन्य का भी इस्तीफा
वोरा के अलावा छह बोर्ड व निगम के चेयरमैन ने अपना इस्तीफा सौंपा। बताया जाता है कि राज्य सरकार में 50 मुद्दा अमलीकरण समिति के अध्यक्ष आई.के. जाड़ेजा और जीआईडीसी के चेयरमैन पद से बलवंतसिंह राजपूत ने भी इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही ग्राम आवास निगम के चेयरमैन मूलू बेरा, बिन अनामत आयोग के अध्यक्ष हंसराज गजेरा व उपाध्यक्ष रश्मि पंडया ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया। भाजपा प्रवक्ता यग्नेश दवे ने दावा किया कि इन सभी ने अपना इस्तीफा स्वेच्छा से दिया है।
Updated on:
07 Feb 2022 10:22 pm
Published on:
07 Feb 2022 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
