19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जूनागढ़ में रुक-रुककर बारिश

जलस्तर बढऩे से कई बांधों के खोलने पड़े दरवाजेराज्य में भारी बारिश का जोर बरकरार

2 min read
Google source verification
Heavy rain in Junagadh

जूनागढ़ में रुक-रुककर बारिश

अहमदाबाद/जूनागढ़/वेरावळ. राज्य में शनिवार को १३७ तहसीलों में एक मिलीमीटर से लेकर १७२ मिलीमीटर तक बारिश हुई। इसमें सबसे अधिक जूनागढ़ जिले में हुई है। जिले में रुक-रुककर बारिश होने से जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। नदी-नालों ही नहीं बांधों का भी जलस्तर बढऩे के कारण कई के दरवाजे भी खोलने पड़े हैं। अगले चार दिनों में भी राज्य के विविध भागों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
जूनागढ़ जिले में शुक्रवार से अब तक दस इंच से अधिक बारिश हो गई। शनिवार को जिले की मालिया तहसील में १७२ मिलीमीटर बारिश हुई जो सबसे अधिक है। इसके अलावा विसावदर में १६६, मेंदरडा में १५०, केशोद में १२६, वंथली में ११०६ तथा जूनागढ़ शहर और तहसील में ९३ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा गिर सोमनाथ को कोडीनार और सूरत के बरडोली में भी तीन-तीन इंच बारिश हुई। पिछले कुछ दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश के कारण सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले में नदी-नालों में ही नहीं बांधों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है जिससे कई के दरवाजे खोले गए हैं। जिले में जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। जूनागढ़ के अलावा जामनगर, गिरसोनाथ, भरूच, राजकोट,अमरेली और भावानगर जिले के कुछ भागों में भी अच्छी बारिश हुई।
वेरावळ में बारिश मेें कुछ कमी आई है। बारिश के कारण वेरावळ, कोडीनार के बीच घंटों तक यातायात बाधित रहा। ऊना, तलाला, मांगरोल, लोढवा. धमलेज समेत रोड भी बाधित हुआ। राज्य के विविध भागों में रविवार से बुधवार तक भारी बारिश का जोर रह सकताहै। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण गुजरात पर अपरएयर साइक्लोनिक सर्कूलेशन का असर देखा गया है जिससे मानसून सक्रिय रहेगा।

साबरकांठा में पांच तहसीलों में बारिश
हिम्मतनगर में दो इंच
हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले की आठ तहसीलों में से शनिवार को पांच तहसीलों में हल्की से दो इंच तक बारिश हुई। सबसे अधिक हिम्मतनगर में हुई है। जिससे शहर में जगह जगह पानी भर गया। अभी भी तीन तहसीलों में बारिश का इन्तजार है।
हिम्मतनगर में हुई बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर कई जगहों पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित हुआ। शहर के मोतीपुरा में स्थित एस.टी. विभाग के सीएनजी पंप स्टेशन के आसपास भी पानी भरा। इन दिनों उदयपुर ब्रोडग्रेज लाइन का कार्य भी प्रभावित हुआ है। हिम्मतनगर के अलावा अन्य जगहों पर बारिश कम है। जिससे धान रोपने के लिए बोर व कुओं का सहारा लिया जा रहा है।