28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साबरकांठा में भारी बारिश…बच्चों ने उठाया लुत्फ, राहगीर रहे परेशान

इडर, प्रांतिज, तलोद में भर बारिश का पानी भरा

2 min read
Google source verification
साबरकांठा में भारी बारिश...बच्चों ने उठाया लुत्फ, राहगीर रहे परेशान

हिम्मतनगर. देशभर में इन दिनों मानसून कहर बरपा रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में बारिश की झड़ी लगी है। आलम ये है कि जिले के निचले इलाकों में तो नारकीय हालात हो गए है, वहीं पॉश एरिया भी मौसम की मार से बच नहीं सके हैं। जुलाई के पहले सप्ताह में ही बारिश ने नगर निगम और विकास प्राधिकरण के दावों को आईना दिखा दिया है। सावन के पहले सोमवार को साबरकांठा जिले में हुई झमाझम बारिश के कारण इडर, प्रांतिज, तलोद में बारिश का पानी भर गया। सड़कों पर भरे पानी के बीच बच्चे मस्ती करते दिखे तो वहीं जलजमाव से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

साबरकांठा में भारी बारिश...बच्चों ने उठाया लुत्फ, राहगीर रहे परेशान

साबरकांठा में भारी बारिश...बच्चों ने उठाया लुत्फ, राहगीर रहे परेशान

साबरकांठा में भारी बारिश...बच्चों ने उठाया लुत्फ, राहगीर रहे परेशान

साबरकांठा में भारी बारिश...बच्चों ने उठाया लुत्फ, राहगीर रहे परेशान