
Health services: गुजरात की 93 सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए बनेंगे हेल्प डेस्क
गांधीनगर. गुजरात के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से राज्य के 93 सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए हेल्प डेस्क प्रारंभ किए जाएंगे। हॉस्पिटल एंड पेशन्ट केयर इम्प्रुवमेन्ट मिशन के तहत राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अधीनस्थ जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज संलग्न सिविल अस्पतालों, जिला अस्पतालों और उप जिला अस्पतालों में मरीजों और इनके परिजनों को हेल्प डेस्क के जरिए जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।
ये सेेवा केन्द्र उन स्वास्थ्य संस्था पर प्रारंभ किए जाएंगे, जहां मरीजों और उनके परिजनों की सबसे ज्यादा आवाजाही होती है। इमरजेंसी और ओपीडी विभाग में इसकी ज्यादा जरूरत होती है। जिन स्वास्थ्य संस्था में मरीजों को जिस स्वास्थ्य सेवा की जरूरत होगी वह सेवा आसानी से उपलब्ध कराने का मार्गदर्शन दिया जाएगा। स्वास्थ्य सेवा और उपचार में मरीज और उनके संबंधी को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने, अस्पताल प्रशासन के सिक्युरिटी गार्ड और वर्ग-4 के कर्मचारी से लेकर चिकित्सक सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करने की व्यवस्था भी कराई जा रही है। हेल्प डेस्क से कॉर्पोरेट स्तर की अस्पतालों में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा का आभास हो सकेगा।नोडल ऑफिसर की भी नियुक्ति
हॉस्पिटल एंड पेशन्ट केयर इम्प्रुवमेन्ट मिशन के तहत 93 अस्पतालों मेें कार्यरत सभी संवर्ग के कर्मचारी और अधिकारियों को मरीजों और उनके परिजनों से व्यवहार में सुधार लाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इस मिशन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक हॉस्पिटल और स्वास्थ्य संस्था के लिए लाइजन ऑफिसर और नोडल ऑफिसर की नियुक्ति भी की गई है।गौरतलब है कि औद्योगिक घरानों और अन्य संस्थाओं की ओर से सोशल कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड और स्वैच्छिक सेवा संस्था के सहयोग से हॉस्पिटल एंड पेशन्ट केयर इम्प्रुवमेन्ट मिशन प्रारंभ किया गया है। इस मिशन के तहत कैनेरा बैंक - गांधीनगर शाखा की ओर से सिविल अस्पताल जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज संलग्न जनरल हॉस्पिटल-गांधीनगर को गोल्फ कार्ट का दान दिया गया है।
अस्पतालों में आने वाले अशक्त, वृद्ध और गंभीर बीमारी के मरीजों को चलने में दिक्कत नहीं हो इसके लिए मरीजों को स्वास्थ्य सेवा और उपचार मुहैया कराने के लिए आईसीयू , ओपीडी और इमरजेंसी सेन्टर जैसे स्थलों पर आवाजाही के लिए व्हीलचेयर, स्ट्रेचर का उपयोग करना पड़ता था। इसके बजाय अब यह गोल्फ कार्ट इनके लिए मददगार बनेगी।इस मौके पर नेशनल हेल्थ मिशन की राज्य मिशन निदेशक रेम्या मोहन, कैनरा बैंक के कार्यकारी निदेशक अशोक चन्द्र, बैंक के गुजरात प्रमुख शंभूलाल, गांधीनगर सिविल अस्पताल की सर्जन नियति लाखाणी, मेडिकल काॅलेज के डीन समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
Published on:
09 Feb 2023 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
