अहमदाबाद. अहमदाबाद से मुंबई के बीच प्रस्तावित हाइस्पीड ट्रेन का कार्य जोरशोर जारी है। इस रेल परियोजना का अब तक 61.3 किलोमीटर वायाडक्ट ( खंभे) का कार्य पूरा हो चुका है। इसमें वडोदरा के पास 12.6 किलोमीटर का निरंतर वायाडक्ट और अन्य स्थानों पर 48.7 कि.मी. का निर्माण शामिल है। गत वर्ष अक्टूबर से लेकर इस वर्ष मई तक 50 किलोमीटर वायाडक्ट का निर्माण किया गया।
अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के निकट हाइस्पी़ड प्रोजेक्ट का स्टेशन बनाया जा रहा है। वहीं साबरमती में मल्टी पर्पज ट्रांसपोर्ट हब बनकर तैयार हो चुका है, जिसमें दांडी यात्रा का लुक दिया गया है।285.8 किलोमीटर की लंबाई में पाइप की ढ़लाई की जा चुकी है, 215.9 किमी से अधिक की नींव और 182.4 किमी की लंबाई में पियर्स का निर्माण किया चुका है। वापी से साबरमती तक आठ एचएसआर स्टेशनों पर कार्य निर्माण जारी है। सूरत में 250 मीटर, आणंद में 150 मीटर और बिलिमोरा एचएसआर स्टेशनों पर 50 मीटर के रेल लेवल स्लैब की ढ़लाई की जा चुकी है। आणंद/नडियाद एचएसआर स्टेशन एमएएचएसआर कॉरिडोर पर पहला स्टेशन है जहां पर कॉन्कोर्स लेवल (स्टेशन का पहला स्तर) पूरा कर लिया गया है। इस स्टेशन पर 425 मीटर लंबे कॉनकोर्स लेवल का काम पूरा हो चुका है। अहमदाबाद में 60 मीटर और सूरत एचएसआर स्टेशनों पर 300 मीटर का कॉनकोर्स लेवल स्लैब डाला जा चुका है। इसके अलावा नर्मदा, ताप्ती, माही और साबरमती जैसी नदियों पर पुल का काम प्रगति पर है।
मुंबई एचएसआर स्टेशन और शिल्फाटा के बीच 21 किमी सुरंग का निर्माण है, जिसमें 7 किलोमीटर समुद्र के नीचे की सुरंग बनेगी।