
राज्य के माध्यमिक स्कूलों में 97.76 फीसदी पदों पर फिलहाल नियुक्ति: डिंडोर
गुजरात में शिक्षकों की भर्ती किसी भी पहचान से नहीं बल्कि योग्यता और वरीयता के आधार पर की जाती है। जहां वर्ष 2023 में टीचर एलीजिबिलटी टेस्ट (टेट) उत्तीर्ण उम्मीदवारों में से 12710 उम्मीदवारों की प्राथमिक शिक्षा विभाग में ज्ञान सहायक के तौर पर भर्ती की गई। वहीं वर्ष 2023 में टीचर एप्टीट्यूड टेस्ट (टाट) उत्तीर्ण उम्मीदवारों में से 5277 उम्मीदवारों की माध्यमिक और 3071 उम्मीदवारों की उच्चतर माध्यमिक में ज्ञान सहायक के तौर पर भर्ती की गई। गुजरात विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पाटण से विधायक किरीट पटेल के सवाल पर शिक्षा मंत्री डॉ. कुबेर डिंडोर ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य के माध्यमिक स्कूलों में 97.76 फीसदी और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा में 84.12 फीसदी पदों फिलहाल नियुक्ति है। मौजूदा समय में राज्य की सरकार और गैर सरकारी माध्यमिक स्कूलों में 25,880 और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में 16,894 शिक्षकों कार्यरत हैं।
शिक्षा मंत्री ने राज्य में टेट और टाट उत्तीर्ण उम्मीदवारों की भर्ती के सवाल पर लिखित में जवाब दिया कि 31 दिसम्बर तक जहां टेट-1 में 39395, टेट-2 में 235956, टाट (माध्यमिक) 75,328, टाट (माध्यमिक द्विस्तरीय) 28307 और टाट (उच्चतर माध्यमिक द्विस्तरीय) 15253 उम्मीदवार थे। पिछले दो वर्षों में टेट और टाट उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या देखी जाए तो जहां वर्ष 2022 में टेट-1 में 2300, टेट-2 में 3378 भर्ती की गई, लेकिन टाट (माध्यमिक उत्तीर्ण) सरकारी स्कूल और अनुदानित में और टाट (उच्चतर माध्यमिक) उत्तीर्ण सरकारी और अनुदानित में कोई भी भर्ती नहीं हुई। वर्ष 2023 में किसी भी भर्ती नहीं हुई।
हालांकि लिखित जवाब में कहा कि आवश्यकता होने पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
Published on:
28 Feb 2024 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
