21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे में सबसे ज्यादा दिव्यांग हैं इस कैरेज वर्कशॉप में!

 तकनीकी और कलपुर्जों की मरम्मत करते हैं ये दिव्यांग रेलकर्मी

2 min read
Google source verification
Railwaymen

रेलवे में सबसे ज्यादा दिव्यांग हैं इस कैरेज वर्कशॉप में!

भावनगर. भावनगर कैरेज रिपेयर वर्कशॉप संभवत: रेलवे में देश का ऐसा वर्कशॉप है, जहां सबसे ज्यादा दिव्यांग ड्यूटी कर रहे हैं। इस वर्कशॉप में 62 दिव्यांग कर्मचारी हैं, जिसमें 39 कर्मचारी तकनीकी कार्यों से जुड़े हैं। वहीं 32 ऐसे दिव्यांग कर्मचारी हैं जो कलपुर्जों की मरम्मत करते हैं।
मुख्य कारखाना प्रबंधक आर.बी. विजयवर्गीय के मुताबिक वर्कशॉप में इन कर्मचारियों को ब्रेक हेड की मरम्मत, ब्रेक रिंगिंग लीवर मरम्मत, इक्वालाइजिंग स्टे रिपेयर, बोगी पुर्जा सामग्री छंटाई, बोल्स्टर सस्पेंशन स्प्रिंग हैंगर गेजिंग, पेन्ट, एंकर लिंक रिपेयर, बोगी के पुर्जों की रंगाई और पैलेट में बोगी पुर्जों की जिम्मेदारी दी गई है। कर्मचारियों को सेफ्टी, जूत, हेलमेट एवं दस्ताने समेत सुरक्षा उपकरणों के अलावा औजार दिए गए हैं। इसके अलावा ये कर्मचारियों को दिक्कत नहीं हो इसके लिए कुर्सियां भी उपलब्ध कराई गई। वहीं एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए वाहनों की भी सुविधा मुहैया कराई गई है। सेक्शन इंचार्ज इन कर्मचारियों की मदद में हैं। रहते हैं।
ये कर्मचारी एक जगह बैठकर आसानी से कार्य कर सकें इसके लिए उनको ऐसी जिम्मेदारी सौंपी गई है। रेल प्रशासन हमेशा ही इन रेलकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए सहायता मुहैया कराता है।
पक्षियों और प्राणियों के बनाए कटआउट
इन कर्मचारियों की विशेषता यह है कि उन्होंने वर्कशॉप के फेंसिंग की रंगाई और शीट मेटल के कटआउट कर अलग-अलग प्राणियों और पक्षियों के मॉडल बनाए हैं, जो वर्कशॉप के बगीचों में आकर्षण का केन्द्र हैं। अब तक इनके कार्यों से विफलता की एक भी शिकायत नहीं मिली। साथ ही उनकी कार्यशैली, सामग्री को अलग करना और कार्यस्थल पर ये साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए एक से करना होगा ऑनलाइन भुगतान
अहमदाबाद. परिवहन विभाग ने एक सितम्बर से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन भुगतान अनिवार्य किया है। परिवहन विभाग की ओर से आरटीओ में लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अब शुल्क परिवहन विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन कर आवेदक को ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आरटीओ-सुभाषब्रिज में लाइसेंस संबंधित कार्य के लिए 1 सितम्बर से भुगतान ऑनलाइन से करना अनिवार्य किया है।