
Ahmedabad: सिंधु भवन रोड पर कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत
अहमदाबाद शहर में तेज गति से वाहन चलाने के चलते एक्सीडेंट होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सिंधु भवन रोड पर ऐसे ही एक मामले में शुक्रवार मध्यरात्रि तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक चालक की मौत हो गई। आरोपी कार को छोड़ मौके से फरार हो गया। आरोपी को ट्रैफिक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एम डिवीजन ट्रैफिक पुलिस के अनुसार यह घटना शुक्रवार मध्यरात्रि बाद डेढ़ से दो बजे के दौरान सिंधु भवन रोड पर ओरनेट पार्क चार रास्ते के पास हुई। जयदीप सोलंकी (17) उसके मित्र की बाइक लेकर सिंधु भवन ओरनेट पार्क चार रास्ते से शुक्रवार मध्यरात्रि को गुजर रहा था। इसी समय तेज रफ्तार कार के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, इस घटना में बाइक चालक जयदीप बुरी तरह से जख्मी हो गया।
कार चालक ने लोगों की भीड़ इकट्ठी हो जाने से कार को मौके पर छोड़ा और फरार हो गया। घायल जयदीप को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में मृतक किशोर के पिता की शिकायत पर आरोपी कार चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने आरोपी कार चालक प्रेम माली (21) को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम मूलरूप से बनासकांठा जिले के डीसा शहर का रहने वाला है। फिलहाल अहमदाबाद नवरंगपुरा में गुलबाई टेकरा स्थित एक पीजी में रह रहा था। वह गोता में स्थित साबरमती यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। पहले वर्ष का छात्र है।
मित्र की थी कार, आरोपी ने कबूला अपराध
आरोपी प्रेम माली ने अपना आरोप कबूला है। उसने कहा कि जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है, उसे उसने उसके मित्र मयूर सिंह टांक के पास से सात मार्च को चलाने के लिए ली थी। आठ मार्च को शिवरात्रि का उपवास था। उसके मित्र दिव्यांग पटेल का फोन आने पर वह नाश्ता करने के लिए कार से ताज होटल के पास जा रहा था। इसी समय यह हादसा हुआ। कार कितनी स्पीड में थी उसे पता नहीं है। प्रेम का कहना है कि उसने खुद ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया था। एंबुलेंस आने में देर होने से वहां से गुजर रही एक कार में जख्मी जयदीप को अस्पताल पहुंचाया। लोगों की पिटाई के डर से वह हॉस्पिटल में ऊपर नहीं गया। फरार हो गया।
Published on:
09 Mar 2024 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
