18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कब्रिस्तान में होटल

-कब्र के बीच यहां लोग लेते हैं चाय की चुस्की

less than 1 minute read
Google source verification
Graveyard, Ahmedabad

कब्रिस्तान में होटल

अहमदाबाद. इस अजूबे भारत में कई अजूबे स्थल हैं। इन अजूबों के बीच बादशाह अहमदशाह के करीब 600 वर्ष पूर्व बसाए गए इस शहर में एक ऐसा स्थल है जहां कब्रिस्तान पर एक होटल बना है। यूूनेस्को की हेरिटेज सूची में शामिल देश के एकमात्र शहर में यह एक ऐसी जगह जहां पर लोग कब्र के बीच चाय की चुस्की लेते हैं।
शहर में लाल दरवाजे के पुराने इलाके में स्थित इस लकी होटल में करीब 32 कब्र है। यहां पर आने वाले लोग इन व कब्रों के बीच चाय की चुस्की लेने और मस्काबन खाने आते हैं। इन कब्रों के बारे में यह कहा जाता है कि यह कब्र 16वीं सदी के कुछ सूफी संतों के हैं।
यह स्थल मशहूर पेंटर और जन्नतनशीं हो चुके मकबूल फिदा हुसैन का भी अहमदाबाद में पसंदीदा स्थल रह चुका है। वे यहां पर बैठकर चाय पीते और पेंटिंग भी बनाते।
1950 में स्थापित यह होटल आज भी पुराने जमाने के लोगों के साथ-साथ नए लोगों के लिए एक ऐसा स्थल हैं जहां पर लोग घंटों बैठते हुए चाय के साथ बातें करते देखे जा सकते हैं। अहमदाबाद आने वाले पर्यटक इस होटल में आना जरूर पसंद करते हैं।