
सस्ता सोना दिलाने के बहाने धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
गांधीधाम. सस्ते में सोना दिलाने के बहाने सत्रह लाख रुपए की चपत लगाने के मामले में भुज बी डिवीजन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों से कार समेत 30.15 लाख रुपए का माल जब्त किया है।
सूत्रों के अनुसार भुज में गांधीनगरी निवासी नवाब हारून त्राया और उसके दो साथी ईकबाल मोहम्मद चौहाण व हसन हनीफ को बी डिवीजन पुलिस ने निगरानी कर नागोर फाटक के निकट से गिरफ्तार किया। आरोपियों से सत्रह लाख रुपए एवं एक कार, मोबाइल फोन समेत 30.15 लाख रुपए का माल जब्त किया गया।
भुज बी डिवीजन थाने के निरीक्षक आर.एन. खांट के निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक नीरूभा झाला, हैड कांस्टेबल शिवराजसिंह राणा के अलावा पुलिसकर्मी हितेश वाढेर, अनिरुद्धसिंह जाड़ेजा भी कार्रवाई में शामिल थे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व ही मूल राजस्थान के निवासी पवनलाल सोनी को सस्ते में सोना दिलाने के बहाने भुज बुलाया गया था। बाद में आरोपियों ने रुपए ले लिए। बातों में फंसाकर पवनलाल सोनी को अहमदाबाद होते हुए वापस जयपुर भेज दिया और सोना नहीं दिया था। इसके चलते भुज बी डिवीजन थाने में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
Published on:
09 Mar 2020 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
