
मनपा में विपक्ष के नेता शेहजाद खान पठान
अहमदाबाद मनपा में विपक्ष के नेता शहजाद खान पठान ने मंगलवार को कहा कि बीते 10 वर्ष से ज्यादा समय से मनपा में सत्ता पर भाजपा काबिज है, उसके बावजूद शहर में सामान्य बारिश में ही अनेक इलाकों में पानी जमा हो जाता है। जगह-जगह बड़े गड्ढे होने से लोग परेशान होते हैं। अहमदाबाद का क्षेत्रफल 480.88 वर्ग किलोमीटर पर पहुंच गया इसके बाद भी सड़कों की लंबाई 3200 किलोमीटर है। शहर में वार्षिक बारिश का औसत 40 इंच के आसपास है। बारिश के पानी की निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर लाइन की लंबाई कुल 965 किलोमीटर है। शहर में महज 25 फीसदी मार्गों पर ही यह लाइन बिछाई गई है। उन्होंने बारिश का पानी भरने का सबसे बड़ा कारण यही बताया। उनका आरोप है कि पिछले दस वर्ष के लंबे समय में केवल 56 किलोमीटर ही स्टॉर्म वाटर लाइन बिछाई गई। वर्ष 2015-16 में शहर में कुल स्टॉर्म वाटर लाइन 923 किलोमीटर थी जो वर्ष 2024-25 में बढ़कर 980 किलोमीटर हुई हैं। बीते पांच वर्षों में 124.29 करोड़ का खर्च किया गया है। जो लगभग एक फीसदी है। विपक्ष के नेता ने 3000 करोड़ रुपए का वर्ल्ड बैंक से लोन लेकर स्टॉर्म वाटर लाइन अपग्रेड करने की जो बात की गई उस बारे में भी जानकारी देने की मांग की है।
Published on:
03 Jun 2025 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
