21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रथयात्रा को मिले मंजूरी नहीं तो विहिप निकालेगी रथयात्रा

गुजरात क्षेत्र के मंत्री अशोक रावल ने कहा, सभी की इच्छा

2 min read
Google source verification
रथयात्रा को मिले मंजूरी नहीं तो विहिप निकालेगी रथयात्रा

रथयात्रा (फाइल फोटो)।

अहमदाबाद. शहर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकालने की मंजूरी देने की मांग राज्य सरकार से विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से की गई है। मंजूरी नहीं मिलने पर विहिप की ओर से रथयात्रा निकालने की जिम्मेदारी निभाने की घोषणा भी की गई है।

विहिप के गुजरात क्षेत्र के मंत्री अशोक रावल ने कहा कि विहिप का मानना है कि रथयात्रा निकालनी चाहिए। इसके लिए प्रदेश के गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा, मंदिर के महंत दिलीपदास महाराज, मंदिर के ट्रस्टी महेंद्र झा, भाजपा शहर अध्यक्ष अमित शाह, मनपा की स्थायी समिति के अध्यक्ष हितेश बारोट, पार्षदों, कांग्रेस के विधायक इमरान खेडावाला, शहर के प्रमुख साधु-संतों से बातचीत की है और सभी लोगों की इच्छा है कि रथयात्रा निकलनी चाहिए।

- केवल रथ निकालें

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना की स्थिति शांत है फिर भी ऐसा लगता है तो सिर्फ रथ निकलना चाहिए। साथ में ज्यादा लोग नहीं होने चाहिए और पुलिस बंदोबस्त के साथ रथयात्रा निकालने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। ताकि अपने घर पर बैठकर और टीवी चैनलों पर लोग रथयात्रा देख सकते हैं।

- रथयात्रा मार्ग पर कर्फ्यू का सुझाव

उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि जरूरत पडऩे पर रथयात्रा के मार्ग पर कर्फ्यू लगा देना चाहिए और रथयात्रा निकलने के बाद कर्फ्यू हटा देना चाहिए। ऐसी कुछ व्यवस्था वर्तमान समय के अनुरूप कोरोना को ध्यान में रखते हुए की जा सकती है। ऐसी व्यवस्था करने से शहर के लोगों, साधु-संतों का भी मान बना रह सकता है।

- गिरफ्तारी देनी पड़े या गोलियां खानी पड़े, रथयात्रा निकालने के लिए विहिप तैयार

रावल ने कहा कि ऐसी व्यवस्था कर रथयात्रा निकालनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर विहिप अपनी ओर से रथयात्रा निकालेगी। चाहे गिरफ्तारी देनी पड़ं, गोलियां खानी पड़े तो भी रथयात्रा निकालेंगे। रथयात्रा निकालने के लिए विहिप तैयार है, फिर सरकार को जो कार्रवाई करनी होगी वह करेगी और पुलिस पकड़ कर जेल में डालेगी तो भी रथयात्रा निकालने के लिए विहिप तैयार है।

- इस वर्ष 144वीं रथयात्रा

गौरतलब है कि देशभर में जगन्नाथ पुरी के बाद अहमदाबाद शहर में दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा निकाली जाती है। शहर के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर से सरसपुर स्थित ननिहाल भगवान रणछोडऱाय मंदिर तक अषाढ़ी बीज पर इस वर्ष भगवान जगन्नाथ की 144वीं रथयात्रा निकाली जानी है, यह यात्रा सरसपुर से पुन: जमालपुर स्थित निज मंदिर पहुंचनी है। मंदिर ट्रस्ट की ओर से शहर पुलिस आयुक्त से मंजूरी मांगी जा चुकी है। उधर, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कह चुके हैं कि रथयात्रा के समय कोरोना की स्थिति को देखते हुए रथयात्रा के बारे में निर्णय किया जाएगा।