19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईएम-ए फाइनल प्लेसमेंट: पसंदीदा क्षेत्र में नौकरी की बढ़ रही चाह

आईआईएम अहमदाबाद के पीजीपी 2024 बैच के 163 विद्यार्थियों ने फाइनल प्लेसमेंट में ड्रीम आवेदन किए। एक्सेंचर ने इस साल सबसे ज्यादा 26 विद्यार्थियों को नौकरी के ऑफर दिए हैं।

2 min read
Google source verification
आईआईएम-ए फाइनल प्लेसमेंट: पसंदीदा क्षेत्र में नौकरी की बढ़ रही चाह

आईआईएम-ए फाइनल प्लेसमेंट: पसंदीदा क्षेत्र में नौकरी की बढ़ रही चाह

भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) अहमदाबाद से प्रबंधन की शिक्षा पाने वाले विद्यार्थियों में अपने पसंदीदा क्षेत्र में नौकरी पाने की चाह बढ़ रही है। संस्थान भी इसे तवज्जो दे रहा है।

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आईआईएम-ए के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) बैच 2024 के 12 फरवरी को खत्म हुए फाइनल प्लेसमेंट में 163 विद्यार्थियों ने ड्रीम आवेदन किए। यह संख्या गत वर्ष की तुलना में 53 फीसदी अधिक है। ड्रीम आवेदन के तहत विद्यार्थियों को प्लेसमेंट प्रक्रिया में अपने पसंदीदा क्षेत्र में जाने के लिए क्षेत्र चुनने की छूट होती है।

इस साल 23 नई कंपनियां प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल हुईं।आईआईएम-ए के तहत वर्ष 2024 के फाइनल प्लेसमेंट में नौकरी के सबसे ज्यादा 26 ऑफर एसेंचर कंपनी की ओर से दिए गए हैं। बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) ने 23 ऑफर दिए। टाटा कंसल्टेंसी ने 17, फिनआईक्यू ने 11, अदाणी ने 10, पीडब्ल्यूसी और नावी ने 9-9, गोल्डन सेच ने 9, एस्सार ग्रुप ने छह, जे पी मोर्गन ने 5 ऑफर दिए।

मैनेजमेंट कंसल्टिंग समूह में 15 फीसदी की गिरावट

आईआईएम-ए प्लेसमेंट कमेटी के अध्यक्ष प्रो.अंकुर सिन्हा ने कहा कि इस साल नौकरी बाजार के चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच भी प्लेसमेंट प्रक्रिया में न केवल भाग लेने वाली कंपनियों की संख्या में वृद्धि हुई है, बल्कि प्रस्तावित नौकरी की भूमिकाओं में भी विविधता देखी गई है। केवल तीन क्लस्टर दिनों में प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरा किया है। उन्होंने कहा कि इस साल के प्लेसमेंट से पता चलता है कि आर्थिक माहौल की परवाह किए बिना शीर्ष स्तरीय प्रतिभाओं की मांग लगातार बढ़ रही है, जबकि मैनेजमेंट कंसल्टिंग समूह (प्रबंधन परामर्श ग्रुप) प्रस्तावों में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है। निच कंसल्टिंग (विशिष्ट परामर्श) प्रस्तावों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। समूहों और घरेलू कंपनियों द्वारा नियुक्तियों में 13 फीसदी की वृद्धि देखी गई है।