
IIMA Summer placement: कोरोना के दौर में कंसल्टिंग की मांग, सर्वाधिक 162 विद्यार्थियों को ऑफर
अहमदाबाद. कोरोना महामारी के चलते बिगड़ी कंपनियों की आर्थिक स्थिति और प्रबंधन की व्यवस्था के चलते कंपनियों में कंसल्टिंग क्षेत्र (सलाह) की सबसे ज्यादा डिमांड है। वित्तीय स्थिति में सुधार को कंपनियां उसके बाद तवज्जो दे रही हैं।
यह तथ्य विश्व के श्रेष्ठतम प्रबंधन संस्थानों में शुमार भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद (आईआईएम-ए) की समर प्लेसमेंट प्रक्रिया की रिपोर्ट में सामने आए हैं।
पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपी) 2021-22 बैच के लिए 16 से 22 नवंबर के दौरान की गई समर प्लेसमेंट प्रक्रिया (समर इन्टर्नशिप) में सबसे ज्यादा 162 विद्यार्थियों को कंसल्टिंग क्षेत्र की कंपनियों ने ऑफर दिए हैं। ये कुल 389 विद्यार्थियों को दिए गए ऑफर में सर्वाधिक 42 फीसदी हैं।
वित्तीय सेवा (फायनेंसियल सर्विस) के क्षेत्र में 72 विद्यार्थियों को समर इंटर्नशिप के लिए चुना गया है। जो कुल ऑफर का 19 फीसदी है।
मार्केटिंग क्षेत्र 62 विद्यार्थियों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। प्रोडक्ट व कैटेगरी मैनजमेंट क्षेत्र में 37, जनरल मैनेजमेंट में 32 और बिजनेस डेवलपमेंट और सिस्टम, आईटी में 24 विद्यार्थियों को समर प्लेसमेंट प्रक्रिया के दौरान ऑफर दिए गए हैं।
आईआईएम ए संस्थान की ओर से समर प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी तरह से गत वर्ष की तरह ऑनलाइन की गई। इस वर्ष कुल 161 कंपनियों ने समर प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इन्होंने 219 भूमिकाओं के लिए ऑफर दिए। विद्यार्थियों को इस वर्ष उनके पसंद के क्षेत्र की कंपनियों में समर इन्टर्नशिप (समर प्लेसमेंट) का विकल्प दिया गया। जिसके चलते 120 विद्यार्थियों ने 220 आवेदन किए। इस वर्ष 53 नई कंपनियों ने समर प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
बढ़ रही है उच्च प्रतिभा की मांग
आईआईएमए की प्लेसमेंट समिति के अध्यक्ष प्रो.अंकुर सिन्हा के अनुसार इस वर्ष बीते साल की तुलना में ज्यादा कंपनियों ने समर प्लेसमेंट प्रक्रिया में हिस्सा लिया। इतना ही नहीं ऑफर किए गए जॉब एवं उनके प्रकार में भी इजाफा हुआ है। जो दर्शाता है कि उच्च प्रतिभा की मांग लगातार बढ़ रही है। इस साल भी प्रक्रिया वर्चुअल की गई।
बीसीजी ने दिए सर्वाधिक ऑफर
पीजीपी विद्यार्थियों को समर प्लेसमेंट के तहत सबसे ज्यादा 26 ऑफर मैनेजमेंट कंसल्टिंग क्षेत्र की कंपनी बोस्टन ग्रुप ऑफ ग्रुप (बीसीजी) ने दिए । केर्नी ने 24 विद्यार्थियों को ऑफर दिए। पीडब्ल्यूसी ने 12, डीईपी एंड सिनर्जी ने पांच ऑफर दिए। इन्वेस्टमेंट बैंकिंग एंड मार्केट्स क्षेत्र में नोमैरा ने 10 ऑफर दिए। कंज्यूमर गुड्स क्षेत्र में एचयूएल ने 14, सैमसंग इलैक्ट्रोनिक्स ने 9, प्रोक्टर एंड गैंबल ने सात, टीएएस ने सात ऑफर दिए। एमेजन ने 11, टाटा कंसल्टेंसी सर्विस ने 12 ऑफर दिए। ओला इलैक्ट्रिक ने पांच ऑफर दिए और जेन्डर ग्रुप ने चार ऑफर दिए।
Published on:
09 Dec 2021 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
