. भारतीय सेना ने भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी)-गांधीनगर में शोध व विकास ईकाई गठित करने का निर्णय लिया है। मंगलवार को एमओयू किया गया। शोध ईकाई भारतीय सेना के चिन्ह्ति समस्याओं व संभावित समाधानों पर फैकल्टी व शोध विद्यार्थियों के साथ काम करेगी। इस समझौते से भारतीय सेना की महत्वपूर्ण तकनीक की जरूरतों, पेशेवर व तकनीकी ज्ञान व एक दूसरे के परस्पर क्रियाकलापों को लेकर बेहतर समझ बनेगी।