28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईआईटी गांधीनगर का दिल्ली और मुंबई में भी जेईई ओपन हाऊस

जेईई (एडवांस) में सफल होने वाले विद्यार्थियों-अभिभावकों को दिया जाएगा मार्गदर्शन  

less than 1 minute read
Google source verification
IIT Gandhinagar

आईआईटी गांधीनगर का दिल्ली और मुंबई में भी जेईई ओपन हाऊस

अहमदाबाद. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-गांधीनगर (आईआईटी-गांधीनगर) में प्रवेश पाने के इच्छुक जेईई एडवांस में सफल होने वाले विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए आईआईटी गांधीनगर की ओर से गांधीनगर के अलावा दिल्ली और मुंबई में भी जेईई ओपन हाऊस (खुली सभा) आयोजित किया जाएगा।
22 जून को पहली खुली सभा नई दिल्ली में पीएचडी वाणिज्य एवं उद्योग चैम्बर, एनआईपीसीसीडी परिसर, हौज खास में सुबह दस बजे आयोजित होगी। जबकि दूसरी और तीसरी सभा 23 जून को मुंबई के वालचंद हीराचंद हॉल चर्चगेट में दोपहर तीन बजे और गांधीनगर स्थित आईआईटी परिसर में सुबह नौ बजे आयोजित की जाएगी।
आईआईटी गांधीनगर के डीन (अकादमिक) प्रो. प्रतीक मूथा ने कहा कि जेईई खुली-सभा के आयोजन का उद्देश्य भावी छात्रों और उनके अभिभावकों को आईआईटी में चलने वाले विभिन्न कोर्स, गतिविधियों की जानकारी देना और उनके संदेह और सवालों का समाधान करना है। उन्हें आईआईटी और उसके कोर्स को चुनने में मददरूप होना है, ताकि वे प्रमाणिक निर्णय ले सकें। तीन अलग-अलग स्थानों पर खुली-सभाओं के आयोजन से उन्हें अपनी पसंद की जगह पर मार्गदर्शन मिल सकेगा।