
IKDRC in Ahmedabad : आईकेडीआरसी को बेस्ट हॉस्पिटल समेत तीन अवार्ड
अहमदाबाद. शहर के सिविल अस्पताल परिसर में स्थित किडनी हॉस्पिटल अर्थात इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिजिस एंड रिचर्स सेंटर (आईकेडीआरसी) को तीन और अवार्ड प्रदान किए गए। दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में नेशनल ऑर्गन एंड टिस्यू ट्रान्सप्लान्ट ऑर्गेनाइजेशन (एनओटीटीओ) की ओर से आयोजित दसवें इंडियन ऑर्गन डॉनेशन डे के मौके पर ये सम्मान प्रदान किए गए।
अंगदान के संबंध में श्रेष्ठ कार्य, श्रेष्ठ अस्पताल, श्रेष्ठ संयोजन तथा जागरुकता को लेकर यह आयोजन किया गया। समारोह में अहमदाबाद के किडनी अस्पताल अर्थात आईकेडीआरसी को तीन अवार्ड प्रदान किए गए। इनमें एक बेस्ट अस्पताल, बेस्ट स्टेट ऑर्गन एंड टिस्यु ट्रान्सप्लान्ट ऑर्गेनाइजेशन (सोटो) और तीसरा बेस्ट ट्रान्सप्लान्ट कॉर्डिनेशन अवार्ड शामिल हैं। देश में संभवत: आईकेडीआरसी (गुजरात) ही ऐसा अस्पताल है जिसने इस समारोह में सबसे अधिक तीन अवार्ड हासिल किए हैं।
किडनी अस्पताल के रूप में प्रसिद्ध अहमदाबाद के आईकेडीआरसी में मरीजों के हित और यहां की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बेस्ट अवार्ड के रूप में नवाजा गया है। राज्य में अंग एवं टिस्यु प्रत्यारोपण के मामले में सबसे आगे किडनी अस्पताल को बेस्ट सोटो अवार्ड प्रदान किया गया है। इसके अलावा अस्पताल में कार्यरत प्रिया शाह को बेस्ट ट्रान्सप्लान्ट कॉर्डिनेशन के रूप में नवाजा गया।
दिल्ली में ये अवार्ड किडनी अस्पताल के निदेशक डॉ. विनीत मिश्रा, डॉ. हिमांशु, डॉ. विवेक कुटे एवं प्रिया शाह ने स्वीकार किए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में आयोजित समारोह में देश के अन्य राज्यों से भी अस्पताल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
प्रति वर्ष चार सौ ट्रान्सप्लान्ट
अहमदाबाद के किडनी अस्पताल में प्रतिवर्ष लगभग चार सौ ट्रान्सप्लान्ट होते हैं, संभवत: देश में एक अस्पताल में यह संख्या सबसे अधिक है। इसके अलावा अस्पताल में लीवर और पेंक्रिया के भी ट्रान्सप्लान्ट किए जाते हैं। अस्पताल में न सिर्फ गुजरात बल्कि देश के अन्य राज्य राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे कई राज्यों से मरीज उपचार के लिए आते हैं।
Published on:
01 Dec 2019 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
