13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूपाला विवादित बयान मामले पर बीजेपी-राजपूत समाज कोर कमेटी की अहम बैठक आज

आज परषोत्तम रूपाला विवादित बयान मामले को लेकर अहमदाबाद में बीजेपी-राजपूत समाज कोर कमेटी के सदस्यों के बीच एक अहम बैठक होनी थी। बीजेपी नेताओं के साथ भाजपा के नेता बैठक कर विवाद का समाधान निकालने वाले। आज अहमदाबाद के गोटा में राजपूत समुदाय के भवन में बैठक होनी थी।

3 min read
Google source verification
रूपाला विवादित बयान मामले पर बीजेपी-राजपूत समाज कोर कमेटी की अहम बैठक आज

रूपाला विवादित बयान मामले पर बीजेपी-राजपूत समाज कोर कमेटी की अहम बैठक आज

राजकोट लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला द्वारा की गई हालिया विवादास्पद टिप्पणियों ने क्षत्रिय समुदाय के भीतर गुस्से की भावना को प्रज्वलित किया है। इसपर क्षत्रिय समाज रूपाला का टिकट काटने और उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहा है।

इस मामले को लेकर आज अहमदाबाद में राजपूत समाज कोर कमेटी की बीजेपी नेताओं के साथ बैठक होनी थी। रूपाला की उम्मीदवारी के संबंध में निर्णय इस बैठक में शामिल सभी पक्षों के साथ गहन चर्चा और विचार-विमर्श के बाद ही किए जाने की उम्मीद जताई जा रही।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल और भाजपा के क्षत्रिय नेताओं के बीच गुजरात राजपूत समाज की कोर कमेटी आज अहमदाबाद के गोटा में राजपूत समाज भवन में भाजपा नेताओं के साथ बैठक होनी थी। जिसमें रूपाला पर फैसले की चर्चा अहम मुद्दा थी। आज अहमदाबाद के गोटा में राजपूत समुदाय के भवन में बैठक थी। राजपूत समाज भवन अहमदाबाद में गोटा-ओगनज रोड पर स्थित है। समाज के सभी कार्यक्रम एवं बैठकें इसी भवन पर होती हैं।

हालांकि, दोपहर 12 बजे होने वाली बैठक के लिए राजपूत समाज का कोई भी नेता गोटा राजपूत भवन नहीं पहुंचा। जानकारी के अनुसार राजपूत समाज की मुख्य कोर कमेटी के नेताओं द्वारा एक गुप्त स्थान पर बैठक गई। राजपूत समाज की मुख्य कोर कमेटी की बैठक एसजी हाईवे पर हुई। राजपूत समाज की मुख्य कोर कमेटी की बैठक से मीडिया को भी दूर रखा गया।

यहां तक कि कुछ राजपूत समाज के नेताओं को भी नहीं बुलाया गया है पहले कोर कमेटी की ओर से घोषणा की यह बैठक राजपूत भवन में होगी, लेकिन आज सुबह से इस बैठक के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी।

एसजी हाईवे पर हुई बैठक में बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी पुरूषोत्तम रूपाला के साथ विवाद पर कुछ फैसले लिए गए हैं। राजपूत समाज दोपहर में बीजेपी के क्षत्रिय नेताओं के साथ बैठक कर समझौता करने की संभावना जता रहा है।

रूपाला का टिकट वापस लेने पर अड़ा क्षत्रिय समाज

समस्त क्षत्रिय समाज के नेताओं के अनुसार समाज में एक ही भावना है कि माफी नहीं बल्कि प्रत्याशी बदलना चाहिए। क्षत्रिय समाज इस बात पर अड़ा है कि किसी भी समाज या व्यक्ति को टिकट दिया जाए लेकिन रूपाला को नहीं।

बैठक में समाज से अनुरोध कर बात की जाएगी कि पुरूषोत्तम रूपाला की उम्मीदवारी रद्द न हो और क्षत्रिय समाज बड़े दिल से उन्हें माफ कर दे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी.आर पाटिल ने भी कहा कि तीन बार माफी मांगने के बाद भी नाराजगी कम नहीं हो रही है। क्षत्रिय समाज बड़ा दिल रखे और रूपाला को माफ कर दे।

92 राजपूत संगठनों के प्रतिनिधी मिलेंगे

सभी संगठन इस मांग पर अड़े हैं कि पुरूषोत्तम रूपाला का टिकट रद्द किया जाए और दूसरा उम्मीदवार खड़ा किया जाए। इस मामले पर दोपहर में बीजेपी के नेता गुजरात के 92 राजपूत संगठनों के प्रतिनिधियों से बैठक। समुदाय की केंद्रीय कोर समिति, जिसमें अश्विनसिंह सरवैया, सुखदेव सिंह वाघेला, तृप्तिबा रावल, रामजुभा जड़ेजा और अन्य जैसे प्रतिनिधि शामिल होने की बात की जा रही । सभी प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद ही कोई फैसला लिया जा सकेगा।

भाजपा के बैठक के एजेंडे में परषोत्तम रूपाला का माफी का अनुरोध और सी.आर. पाटिल द्वारा विवाद को सुलझाने की इच्छा व्यक्त करना शामिल होगा।

23 मार्च को दिया था विवादित बयान

वाल्मिकी समाज के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज को लेकर दिए गए पुरुषोत्तम रूपाला के बयान पर विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि “जब अंग्रेज भारत में थे तो उन पर अत्याचार होता था और महाराजा रोटी-बेटी का लेन-देन करते थे, लेकिन मेरी रुखी जाति ने न तो धर्म परिवर्तन किया और न ही लेन-देन किया। 1000 साल बाद राम भी इसीलिए आए हैं। वे तलवारों के आगे भी नहीं झुके। न वे डर से टूटे, न भूख से टूटे। ये सनातन धर्म के उत्तराधिकारी हैं जो अटल रहे हैं, जिन पर मुझे गर्व है”।

जिसके बाद रूपाला एक ने वीडियो के जरिए क्षत्रिय समाज से माफी मांगी थी। जिसमें उन्होंने कहा था, मैंने राजकोट में वाल्मिकी समाज के कार्यक्रम में भाषण दिया था। जिसका वीडियो वायरल हुआ। वीडियो को लेकर क्षत्रिय समाज ने आक्रोश जताया। जिसमें भूपेन्द्रसिंह चुडासमा, राज्यसभा सांसद केसरीदेवसिंहजी -वांकानेर राज्य, राजकोट राजवी मांधातासिंह जाडेजा सहित क्षत्रिय समुदाय के नेताओं की प्रतिक्रियाएं मिली हैं। मेरा इरादा हमारी संस्कृति और देश पर अत्याचार को चित्रित करना था। हालाँकि, यदि मेरे बयान से क्षत्रिय समाज को नाराजगी हुई तो मैं तहे दिल से माफी माँगता हूँ।

बीजेपी के ही नेता उम्मीदवारी वापस लेने की होड़ में शामिल

रूपाला के बयान के विरोध के चलते करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत के बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी के एक और नेता रूपाला की उम्मीदवारी वापस लेने की दौड़ में शामिल हो गए। भावनगर एपीएमसी के निदेशक और क्षत्रिय संजयसिंह गोहिल ने फेसबुक पर पोस्ट कर रूपाला की जगह राजकोट से किसी अन्य उम्मीदवार को टिकट देने की मांग की है।