
डॉ. त्रिवेदी की हालत में आंशिक सुधार
अहमदाबाद. किडनी रोग विशेषज्ञ और इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिजिज एंड रिसर्च सेंटर (आईकीडीआरसी) के संस्थापक डॉ. एच.एल. त्रिवेदी की हालत में तीसरे दिन गुरुवार को आंशिक सुधार हुआ। सांस लेने में परेशानी होने के कारण उन्हें मंगलवार शाम को वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया था।
आईकेडीआरसी के नेफ्रोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ. हिमांशु पटेल ने बताया कि डॉ. त्रिवेदी की स्थिति में मामूली सुधार हुआ है। उन्होंने संभावना जताई कि शुक्रवार तक उनकी हालत में और सुधार हो सकता है जिससे वेंटीलेटर हटाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि तबीयत में थोड़ा सुधार लग रहा है। यदि इसी तरह से सुधार होता रहेगा तो संभव है कि शुक्रवार तक उनका स्वास्थ्य काफी सुधर जाएगा। गौरतलब है कि डॉ. त्रिवेदी पिछले कुछ महीनों से पाकिंसन व अन्य कुछ तकलीफ के कारण आईकेडीआरसी में ही उपचाराधीन हैं।
मंगलवार को एकाएक सांस लेने में हुई तकलीफ के चलते उन्हें आईकेडीआरसी के ही आईसीयू में वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया गया था। जहां चिकित्सक उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
Published on:
18 Jul 2019 10:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
