
Pipe Line Drinking Water Supply lin Gujarat गुजरात के १७५६२ गांवों में पाइप लाइन से पेयजल की आपूर्ति
अहमदाबाद. गुजरात के १७ हजार पांच सौ ६२ गांवों में राज्य सरकार की ओर से पाइप लाइन के जरिए पीने का पानी मुहैया कराया जाता है। सिर्फ ३९८ गांव ही ऐसे हैं जहां पाइप लाइन के जरिए पानी अभी तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। सरकार जल्द ही इन गांवों तक भी पाइप लाइन के जरिए ऐसी सुविधा मुहैया कराने की तैयारी में है।
मांडवी से विधायक आनंद चौधरी की ओर से विधानसभा में पूछे गए अतारांकित सवाल के जवाब में जल आपूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया की ओर से यह जानकारी दी गई।
इसमें बताया गया कि ३० सितंबर २०१८ की स्थिति के मुताबिक सबसे ज्यादा १२२८ बनासकांठा के गांवों में पाइप लाइन से पीने का पानी दिया जाता है। गांधीनगर, अहमदाबाद सहित १८ जिलों के सभी गांवों में पीने का पानी पाइप लाइन के जरिए उपलब्ध कराया जाता है। इन 18 जिलों में छोटाउदेपुर, भरुच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, वलसाड, डांग, आणंद, खेडा, अमरेली, बोटाद, जामनगर, राजकोट, महेसाणा, पाटण जिले भी शामिल हैं।
साबरकांठा जिले के सबसे ज्यादा १६६ गांवों में पाइप लाइन के जरिए पीने का पानी उपलब्ध कराना बाकी है। उसके बाद महिसागर के ४४, देवभूमि द्वारका के ४१, अरवल्ली के ३७, गिरसोमनाथ के ३६, पोरबंदर के ३१, सुरेन्द्रनगर के नौ, जूनागढ़ के आठ, पंचमहाल के सात, बनासकांठा के छह, कच्छ जिले के पंाच और दाहोद के चार तथा वडोदरा और भावनगर के एक एक जिले में पाइप लाइन के जरिए पीने का पानी उपलब्ध कराना बाकी है।
Published on:
22 Jul 2019 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
