
हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन के 126 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रेलवे स्टेशन पर रविवार को स्टेशन महोत्सव की शुरुआत साबरकांठा के सांसद दीपसिंह राठौड़, हिम्मतनगर के विधायक वी डी झाला और अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक सुधीरकुमार शर्मा ने की।
हिम्मतनगर/गांधीधाम. पश्चिम रेलवे पर अहमदाबाद मंडल के हिम्मतनगर और गांधीधाम रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन महोत्सव का रविवार को शुभारंभ हुआ।
हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन के 126 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रेलवे स्टेशन पर रविवार को स्टेशन महोत्सव की शुरुआत साबरकांठा के सांसद दीपसिंह राठौड़, हिम्मतनगर के विधायक वी डी झाला और अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक सुधीरकुमार शर्मा ने की। उन्होंने स्टॉल और प्रदर्शनी का दौरा किया। हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन के 126 साल पूरे होने पर रेलवे प्रशासन की ओर से स्टेशन के इतिहास से जुड़ी फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। रेलवे के इतिहास के साथ-साथ एक रेलवे में उपयोग होने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई। इसके अलावा सेल्फी पॉइंट भी लगाए गए। स्टेशन महोत्सव में सांस्कृतिक नृत्य और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। दूसरी ओर, यात्रियों और आम जनता के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, खाद्य स्टॉल, बच्चों के खिलौनो के स्टॉल भी लगाए गए। स्वच्छता जागरूकता अभियान और स्टेशन उत्सव के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे रोपे गए। इस अवसर पर रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य, स्थानीय स्वयंसेवी संगठन और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक सुधीरकुमार शर्मा ने बताया कि अहमदाबाद रेल मंडल के हिम्मतनगर और गांधीधाम रेलवे स्टेशनों पर दो दिनों तक स्टेशन महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसलिए हिम्मतनगर रेलवे स्टेशन के 126 साल पूरे होने पर यहां स्टेशन फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, इतिहास की प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई है। आने वाले दिनों में अहमदाबाद रेल मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।गांधीधाम में स्टेशन महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए भारतीय रेल की भव्य विरासत, इतिहास, लोक कला एवं संस्कृति के समन्वय की झांकी प्रदर्शित की गई। स्टेशन पर रेलवे के इतिहास की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने स्टेशन पर लगी इस प्रदर्शनी को देखा जिससे उन्हें रेलवे के इतिहास के बारे में रोचक जानकारी प्राप्त हुई। रेलवे के गौरवशाली अतीत से गतिशील वर्तमान तक का सफर विषय पर बनाई गई लघु फिल्म भी इस अवसर पर स्टेशन पर प्रदर्शित की गई है। सभी कार्यक्रमों को रेल यात्रियों और गणमान्य नागरिकों ने सराहा। इस महोत्सव के दौरान आज स्वछता के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूल के बच्चों और और अन्य गणमान्य नागरिकों को गाइड किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से कपड़े की थैली का वितरण भी किया गया। इस महोत्सव में सभी का हेल्थ चेकअप भी किया जा रहा है।
जूनागढ़ : स्टेशन महोत्सव में भारतीय रेल की झांकी प्रदर्शित
राजकोट. पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल में स्थित जूनागढ़ रेलवे स्टेशन पर रविवार को दो दिवसीय स्टेशन महोत्सव आरंभ हुआ।
भावनगर मंडल के सीनियर डीसीएम माशूक अहमद के अनुसार इस दो दिवसीय स्टेशन महोत्सव में मंडल रेल प्रबंधक रवीश कुमार के दिशा निर्देश में जूनागढ़ रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेल की भव्य विरासत, इतिहास, लोक कला एवं संस्कृति के समन्वय की झांकी प्रदर्शित की गई।स्टेशन पर रेलवे के इतिहास तथा भावनगर मंडल के विभिन्न प्राचीन स्टेशनों की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है। स्टेशन पर रखा गया सेल्फी प्वाइंट लोगों के लिए काफी आकर्षक जगह बना, जहां लोगों ने सेल्फी ली। रेलवे के गौरवशाली अतीत से गतिशील वर्तमान तक का सफर विषय पर बनाई गई लघु फिल्म भी इस अवसर पर जूनागढ़ स्टेशन पर प्रदर्शित की गई।
जूनागढ़ रेलवे स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जूनागढ़ एवं भावनगर के कलाकारों ने स्थानीय लोक वाद्य, लोक संगीत एवं विभिन्न नृत्य कला प्रस्तुत की। इस महोत्सव के दौरान जूनागढ़ रेलवे स्टेशन को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया। महापौर गीता परमार के अलावा भीखाभाई जोशी, अन्य गणमान्य अतिथि तथा मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी, जूनागढ़ के नागरिक उपस्थित रहे।
Published on:
29 Oct 2023 10:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
