
भचाऊ रेलवे स्टेशन पर दो यात्री लिफ्ट का उद्घाटन
भुज/अहमदाबाद. कच्छ जिले के भचाऊ रेलवे स्टेशन पर अब बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों को सीढिय़ां चढक़र एक से दूसरे प्लेटफार्म पर नहीं जाना पड़ेगा। सांसद विनोद चावड़ा ने भचाऊ रेलवे स्टेशन पर दो यात्री लिफ्ट का शनिवार को उद्घाटन किया है।
इस अवसर पर अहमदाबाद के मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने कहा कि भचाऊ रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 1 और 2/3 पर वागड़ विशा ओसवाल चौबीसी महाजन के आर्थिक सहयोग से यात्रियों की सुविधा के लिए 13 यात्रियों की क्षमता वाली दो पैसेंजर लिफ्ट लगवाई गई हैं। इनका उपयोग आने-जाने वाले सभी यात्री कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि खास तौर पर दिव्यांग एवं बुुजुर्गों के लिए यह लिफ्ट अहम उपयोगी रहेंगी।
भामाशाह दें योगदान
उन्होंने सभी भामाशाह से आग्रह किया कि वे भी यात्रियों के हित में अपना योगदान दे सकते हैं, इसके लिए रेल प्रशासन हमेशा साथ रहेगा। जैन ने कहा कि अहमदाबाद मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्टेशनों पर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इनके अलावा रेल विद्युतीकरण, गेज परिवर्तन, दोहरीकरण इत्यादि कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं जिससे ट्रेनों की क्षमता और गति बढ़ेगी और यात्रियों को उसका फायदा मिल सकेगा।
विधायक विरेंद्रसिंह जाडेजा, मालती महेश्वरी अलावा डॉ. नागजी केशवजी रीटाजी, गांधीधाम के क्षेत्रीय रेल प्रबंधक आदिश पठानिया एवं अन्य रेल अधिकारी, कर्मचारी तथा जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
डूंगरी व बिलिमोरा स्टेशनों के बीच ब्लॉक, आज प्रभावित रहेंगी ट्रेनें
अहमदाबाद/वडोदरा. पश्चिम रेलवे के डूंगरी और बिलिमोरा स्टेशन के बीच पुल के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए अप एवं डाउन लाइनों पर रविवार को सुबह 9.35 से दोपहर 2.35 बजे तक ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 1 घंटा 20 मिनट, 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस को 1 घंटा 15 मिनट, 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस को 30 मिनट, 12216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला गरीब रथ एक्सप्रेस को 25 मिनट, 12217 कोचुवेली-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को 20 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
ठहराव अवधि बढ़ाई
ट्रेन संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस का शामगढ़ स्टेशन पर ठहराव 25 दिसंबर से 23 जून तक और ट्रेन संख्या 20941/20942 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का शामगढ़ स्टेशन पर ठहराव 29 दिसंबर से 27 जून तक बढ़ाया गया है।
Published on:
24 Dec 2022 11:05 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
