
चंदामामा दूर के.., चांद को क्या मालूम... गाने, इस केन्द्रीय मंत्री ने गुनगुनाए
अहमदाबाद. केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सुपरपावर क्लब में शामिल होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की खूब सराहना करते हुए कहा कि भारत सुपरपावर बनने की यात्रा आरंभ हो चुकी है और यह यात्रा अंतरिक्ष विभाग से आरंभ हो चुकी है।
अहमदाबाद के अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (एसएसी) में गुरुवार को आरंभ हुए दो दिवसीय 'सिस्टम्स फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडियाÓ विषय पर आयोजित कॉन्फ्रेन्स का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा कि अन्य विकसित देशों की अपेक्षा भारत ने अंतरिक्ष का सफर देरी से आरंभ किया। जब दुनिया के कई देश अंतरिक्ष में जा रहे थे तब भारत चंदामामा दूर के.. और चांद को क्या मालूम जैसे गाने गाने में लगा था, लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि अब भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम दुनिया में अव्वल स्थिति पर है। केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का अंतरिक्ष तकनीक देश के हर घर में पहुंच चुका है।
Published on:
27 Sept 2019 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
