
Ahmedabad: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में गड़बड़ी की धमकी देने के आरोप में दो को पकड़ा
Ahmedabad. शहर के मोटेरा स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के शुरू होने से पहले 8 मार्च को सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज वायरल करके मैच में गड़बड़ी की धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को मध्यप्रदेश से हिरासत में लिया गया है।
अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच के उपायुक्त अजीत राज्याण ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए धमकी से जुड़े मैसेज को वायरल करने के मामले की जांच करते हुए इसे वायरल करने वालों के मुख्य लोकेशन को चिन्हित करने में सफलता मिली है। टीम ने मध्यप्रदेश के रीवा और सतना इलाके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। इन्हें पकड़कर अहमदाबाद लाया जा रहा है।साइबर क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार सोशल मीडिया के जिन एकाउंट्स के जरिए मैसेज वायरल किया गया था। उनका लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल भरा काम था क्योंकि प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने सिम बॉक्स टेक्नोलॉजी का उपयोग किया था। यह ऐसी तकनीक होती है जिसमें इंटरनेशनल नंबर को लोकल नंबर में कन्वर्ट करके उसकी लोकेशन गुप्त रखते हुए मैसेज को वायरल किया जाता है। इससे जुड़े एक्सचेंज भी आरोपियों की ओर से मध्यप्रदेश में चलाए जाने की बात जांच में सामने आ रही है।
क्राइम ब्रांच ने इस मामले में सूचनार्थ दर्ज करते हुए तीन अलग अलग टीमें बनाकर जांच शुरू की है। क्राइम ब्रांच की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह मैसेज खालिस्तानी समर्थक सिक्ख फोर जस्टिस (एसएफजे) से जुड़े लोगों की ओर से वायरल किया गया था। साइबर क्राइम ब्रांच और क्राइम ब्रांच को आशंका है कि इस मैसेज को सिम बॉक्स टेक्नोलॉजी की मदद से वायरल करने के लिए आरोपियों को विदेश से पैसे भी मिले हो सकते हैं। इसे वायरल करने वाले सोशल मीडिया एकाउंट्स में कुछ पाकिस्तानी से हैंडल होने वाले एकाउंट्स भी शामिल बताए जा रहे हैं।ज्ञात हो कि 9 मार्च को टेस्ट मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज भी पहुंचे थे। वे काफी समय तक स्टेडियम में रुके थे।
Published on:
12 Mar 2023 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
